CISCE ISC Class 12th Semester 2 Result हुआ जारी, फिर लड़कियों ने मारी बाजी, जानिए कैसे रहा रिजल्ट?
CISCE ISC Class 12th Semester 2 Result: आईएससी के छात्रों के लिए जरूरी खबर है। बता दें की काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (Council for the Indian School Certificate Examination) ने आज यानि, 24 जुलाई को इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (Indian School Certificate) कक्षा 12वीं के सेमेस्टर 2 एग्जाम 2022 (ISC 12th Semester 2) के रिजल्ट्स घोषित कर दिया है।
CISCE ISC Class 12th Semester 2 Result: आईएससी के छात्रों के लिए जरूरी खबर है। बता दें की काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (Council for the Indian School Certificate Examination) ने आज यानि, 24 जुलाई को इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (Indian School Certificate) कक्षा 12वीं के सेमेस्टर 2 एग्जाम 2022 (ISC 12th Semester 2) के रिजल्ट्स घोषित कर दिया है।
CISCE ISC 12th Results Toppers: ऐसा रहा रिजल्ट
ISC Result 2022 में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत (Passing Percentage) 99.38 फीसदी रहा है। जिसमे लड़कियों ने 99.52 फीसदी उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ लड़कों को पछाड़ दिया है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 99.26 फीसदी रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, CISCE ISC Result 2022 पहले स्थान पर रहे टॉप 18 में सात उत्तर प्रदेश से- पांच लखनऊ, एक प्रयागराज और एक कानपुर से। तो वहीं एक हरियाणा, एक महाराष्ट्र, तीन तमिलनाडु और छह बंगाल से हैं।
CISCE Results 2022: ऐसे देखें रिजल्ट
- सबसे पहले काउन्सिल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं results.cisce.org या cisce.org पर जाएं
- CISCE ISC Result 2022 लिंक पर क्लिक करें
- अब एक नया टैब खुल जायेगा
- इसमें अब आईडी, रोल नंबर और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भर दें
- CISCE ISC सेमेस्टर-2 का Result स्क्रीन पर दिखाई देगा
- ISC Semester 2 का Result Download करें या भविष्य के लिए Print Out निकलवा सकते हैं
ISC Semester 2 Results 2022:
ISC Exam Result SMS के जरिये देखने के लिए, कैंडिडेट्स को अपनी विशिष्ट आईडी (Unique ID) टाइप करना होगा और उसे काउंसिल द्वारा निर्धारित नंबर (09248082883) पर भेजना होगा।
ऐसे भेजे मैसेज:
ISC 1234567 (सात अंकों का Unique ID Number) लिखें, फिर इस मैसेज को 09248082883 नंबर पर भेज दें।