New Delhi News : सीबीएसई 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं का बदला टाइम टेबल

नई दिल्ली (New Delhi News in Hindi) : कोरोना संक्रमण के बढते स्तर को देखते हुए सरकार चिंतित थी। देश की सभी प्रदेश सरकारों के सामने बोर्ड की परीक्षा सुरक्षित तरीके से आयोजित करने की टंेशन थी। प्रदेश सरकारों द्वारा केन्द्र से परीक्षा न करवाने मांग की जा रही थी। जिसे 14 अप्रैल को हुई प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी तथा शिक्षा मंत्री के साथ ही अन्य आला अधिकारियों के बीच बैठक में निर्णय लिया गया है। जिसमें 10 वी की परीक्षा रद्दकर दी गई है तो वहीं 12वीं की परीक्षा जून तक के लिए टाल दिया गया हैं। 

Update: 2021-04-14 21:58 GMT

नई दिल्ली (New Delhi News in Hindi) : कोरोना संक्रमण के बढते स्तर को देखते हुए सरकार चिंतित थी। देश की सभी प्रदेश सरकारों के सामने बोर्ड की परीक्षा सुरक्षित तरीके से आयोजित करने की टंेशन थी। प्रदेश सरकारों द्वारा केन्द्र से परीक्षा न करवाने मांग की जा रही थी। जिसे 14 अप्रैल को हुई प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी तथा शिक्षा मंत्री के साथ ही अन्य आला अधिकारियों के बीच बैठक में निर्णय लिया गया है। जिसमें 10 वी की परीक्षा रद्दकर दी गई है तो वहीं 12वीं की परीक्षा जून तक के लिए टाल दिया गया हैं। 

पीएम संग हुई सीबीएसई अधिकारियों की बैठक

जानकारी के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग पर विचार करने के लिए बुधवार, 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शिक्षा मंत्रालय व सीबीएसई अधिकारियों के साथ की बैठक हुई। जिसमें काफी विचार मंथन के बाद यह निर्णय लेते हुए 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। जबकि 12वीं की परीक्षा स्थगित की गई है।

छात्र दे सकते हैं 10वीं की परीक्षा 

10वीं की परीक्षा रद्द करने के निर्णया के बाद सबसे बडी समस्या रिजल्ट की थी। जिस पर निर्णय लिया गया है कि सीबीएसई मापदंड निर्धारित करेगी। उसी के आधार पर 10वीं का रिजल्ट जारी किया जायेगा। साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर कोई छात्र इससे सहमत नही है तो वह परीक्षा भी दे सकता है।

12वीं की परीक्षा जून तक टली

जानकारी के अनुसार 12वीं की बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्ष्ज्ञा 4 मई से 14 जून तक संचालित होनी थीं लेकिन कोरोना के मामलों को देखते हुए इन्हें स्थगित कर दिया गया है। 12वीं की परीक्षा कब होगी इसका फैसला 1 जून बाद लिया जाएगा। 

Similar News