विंध्य : अब इन्होने छोड़ा भाजपा

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:01 GMT

भोपाल। विधानसभा चुनाव के लिए 22 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी बहुजन समाज पार्टी ने रविवार को दो और नामों की घोषणा कर दी है। सतना के पूर्व महापौर रहे पुष्कर सिंह तोमर ने भाजपा छोड़ बसपा में शामिल हो गए हैं। बसपा ने उन्हें सतना से उम्मीदवार घोषित किया है। चित्रकूट सीट से रावेंद्र पटवारी को मैदान में उतारा है।

पहले घोषित किए थे 22 उम्मीदवार मुरैना जिले के सबलगढ़ से लाल सिंह केवट, अम्बाह से सत्य प्रकाश, भिंड से संजीव सिंह कुशवाह, सेवढ़ा से लाखन सिंह यादव, करैरा से प्रागीलाल जाटव, अशोकनगर से बाल कृष्ण महोबिया, छतरपुर जिले के चंदला से पुष्पेंद्र अहिरवार, दमोह के पथरिया से राम बाई परिहार, जबेरा से डेलन सिंह धुर्वे, सतना के रैगांव से उषा चौधरी, अमर पाटन से छंगे लाल कोल, रामपुर बघेलान से रामलखन सिंह पटेल, रीवा के सिरमौर से राम गरीब कोल, सेमरिया से पंकज सिंह पटेल, देवतलाब से सीमा सिंह, मनगंवा से शीला त्यागी, सिंगरौली के चितरंगी से अशोक गौतम, शहडोल के धोहनी से अवध प्रताप सिंह, उमरिया के बांधवगढ़ से शिव प्रसाद कोल, कटनी के बहोरीबंद से गोविंद पटेल और जबलपुर के सीहोरा से बबीता गोटिया को उम्मीदवार बनाया है।

Similar News