मध्यप्रदेश : रेलवे का बड़ा फैसला, त्यौहार के पहले बंद होंगी ये ट्रेनें

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:01 GMT

जबलपुर से चलने वाली छह विशेष ट्रेनों पर बंद होने का खतरा मंडरा रहा है। इन ट्रेनों को अब तक एक्सटेंशन मिल जाना चाहिए था, लेकिन इनका प्रस्ताव रेलवे बोर्ड में अटका पड़ा है। त्यौहारों के ऐन मौके पर इन ट्रेनों के बंद हो जाने से जहां यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है। जबलपुर से अटारी आने-जाने और जबलपुर से पुणे आने-जाने के लिए केवल एक-एक ही सीधी ट्रेनें हैं।

ऐन त्योहार के वक्त निर्णय अगले कुछ दिनों में दुर्गोत्सव है, इसके बाद दीपावली और फिर छठ। तीनों प्रमुख त्यौहारों के अवसर पर ट्रेनों का एकाएक बंद होना, यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। त्यौहारों में सामान्य ट्रेनों के साथ ही स्पेशल ट्रेनों में भी भारी भीड़ होती है, ऐसे में स्पेशल ट्रेनों को बंद करने के कारण सामान्य ट्रेनों में जहां यात्री संख्या बढ़ेगी, वहीं यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलना भी मुश्किल हो जाएगा।

हर बार पहले आया एक्सटेंशन रेल अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल टे्रनों के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा प्रत्येक तीन माह में एक्सटेंशन जारी किया जाता है। इसके पूर्व यह प्रस्ताव समय के पहले ही बोर्ड के पास भेज दिया जाता था। बोर्ड से भी तीन माह के पूर्व ही एक्सटेंशन का प्रस्ताव कन्फर्म कर दोबारा पमरे को भेज दिया जाता था, लेकिन इस बाद प्रस्ताव समय से तो भेजा गया, लेकिन बोर्ड से इसका कन्फर्मेशन नहीं आया।

ये हैं विशेष ट्रेनें जबलपुर से संतरागाछी-1704 जबलपुर से अटारी- 1707 जबलपुर से पुणे-1665 जबलपुर से तिरूअंतनमपुरम-2194 जबलपुर से बांद्रा- 1706 जबलपुर से सिकंदराबाद-2198

छहों स्पेशल ट्रेनों के एक्सटेंशन का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। जल्द ही इस पर निर्णय आ जाएगा। - प्रियंका दीक्षित, सीपीआरओ

सवा तीन घंटे देरी से जाएगी सोमनाथ एक्सप्रेस सोमनाथ जाने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस शनिवार को सवा तीन घंटे देरी से जबलपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। रेलवे प्रशासन ने आंशिक समय के लिए कुछ ट्रेनों को जहां रद्द किया है, वहीं आंशिक रद्द व रीशेड्यूलिंग की गई है।

एलएचबी कोच से चलेगी मंडुवाडीह एक्सप्रेस ट्रेन मुख्य रेलवे स्टेशन से शुरू होने वाली गाड़ी संख्या 15118 व 15117 जबलपुर-मंडुवाडीह-जबलपुर एक्सप्रेस शनिवार से एलएचबी कोच से चलेगी। यह गाड़ी 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 6 शयनयान द्वितीय श्रेणी, 7 सामान्य श्रेणी एवं 02 जनरेटरकार सहित 17 एलएचबी कोचों के साथ चलेगी। इसके अलावा रीवा जाने वाली जबलपुर-रीवा शटल में शनिवार को एक वातानूकुलित कुर्सीयान लगाया जाएगा। यात्री संख्या में इजाफा के चलते रेल प्रशासन ने यह निर्णय लिया।

Similar News