ब्लास्ट से टूटा पत्थर 300 मीटर दूर कार की छत फाड़कर अंदर घुसा, सर पर लगने से बैंक मैनेजर की मौके पर मौत

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:10 GMT

बैतूल। कहते हैं कि मौत को जब आना होता है तो किसी न किसी वजह से वो आ ही जाती है। ऐसा ही कुछ दिल दहलाने वाला मध्य प्रदेश में हुआ है। जहां चलती कार की छत फाड़कर एक पत्थर उसे चला रहे बैंक मैनेजर के सिर में जा घुसा और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जिस किसी ने भी इस घटना के बारे में सुना उसके होश उड़ गए। एकबारगी तो उसे यकीन ही नहीं हुआ। खासतौर पर उन लोगों को जो कार में बैंक मैनेजर के साथ बैठे थे। वो तो बच गए। लेकिन पत्थर सीधे कार चला रहे बैंक मैनेजर के सिर में लगा और उन्हें संभलने का कोई मौका ही नहीं मिला।

ऐसे हुई घटना मुलताई थाना क्षेत्र के उभारिया गांव में बैतूल-नागपुर फोरलेन के किनारे पत्थर खदान में ब्लास्टिंग की जा रही थी। उसी वक्त हाईवे से एक मारूति-800 कार गुजर रही थी। जिसमें बैंक मैनेजर के अलावा उनके दो साथी सवार थे।अचानक तीन सौ मीटर दूर से चलती कार की छत फाड़कर ब्लास्टिंग का पत्थर सीधे सिर में जा घुसा और मैनेजर की मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक इंडस बैंक बैतूल में कार्यरत होशंगाबाद निवासी अशोक वर्मा (45) सोमवार को सुबह मुलताई जा रहे थे। बैतूल-नागपुर फोरलेन के नदीक उभारिया ग्राम में अल्वी क्रेशर की खदान में ब्लास्टिंग से पत्थर तोड़े जा रहे थे, तभी खदान से उछला पत्थर हाइवे से जा रही कार क्रमांक एमपी 48 सी 0394 छत की टीन फाड़ते हुए चालक अशोक वर्मा के सिर में घुस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Similar News