कल्पवृक्ष के नीचे मुक्ताकाश मंच पर हुई सांस्कृतिक संध्या

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:14 GMT

राम राजा की नगरी ओरछा में पहली बार मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 'नमस्ते ओरछा'' महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक संध्या आयोजित की गई। कल्पवृक्ष के नीचे मुक्ताकाश मंच पर हुई सांस्कृतिक संध्या में म्यूजिकल बैण्ड 'मृगया' की धुनों से श्रोता मंत्रमुग्ध हुए। मध्यप्रदेश के कलाकार श्री कालूराम बामनिया के लोक-गीतों के माध्यम से श्रोताओं को बाँधे रखा।

शाम ढलने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय कलाकार श्री मनु चाव के इण्डियन ओशॅन रॉक बैण्ड की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। सुश्री स्मिता नागदेव के सितार-वादन के बाद इण्डियन ओशॅन रॉक बैण्ड अंतर्राष्ट्रीय कलाकार श्री मनु चाव के गीतों से श्रोता भाव-विभोर हुए। इसके साथ ही रॉक बैण्ड का ताल-मेल देखते ही बन रहा था। श्रोता नाचने के लिये मजबूर हुये। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक संगीतमय प्रस्तुति में सभी संगीत प्रेमी शामिल हुए।

शुरूआत में सुश्री आलियाह खान ने कार्यक्रम में आये कलाकारों का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रदेश ही नहीं, देश-विदेश के पर्यटकों ने संगीतमयी संध्या का भरपूर आनंद उठाया।

Similar News