MP Board Supplementary Exam 2023: कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, इन तारीखों को होंगी परीक्षाएं

MP Board Supplementary Exam 2023: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा दसवीं और बारहवीं की पूरक परीक्षाओं की न सिर्फ तिथि घोषित कर दी है बल्कि इसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गई है।

Update: 2023-06-11 07:37 GMT

MP Board Supplementary Exam 2023: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा दसवीं और बारहवीं की पूरक परीक्षाओं की न सिर्फ तिथि घोषित कर दी है बल्कि इसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गई है। इसमें जिन छात्रों का परिणाम पूरक रहा है उनके लिए पूरक परीक्षा में बैठने फार्म जारी कर दिया गया है। ऐसे छात्र 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। वहीं जिन छात्रों ने पुनर्गणना के लिए आवेदन किया है, उनके परिणाम आने के बाद वह परीक्षा शुरू होने के एक दिन पहले 16 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 17 जुलाई से पूरक परीक्षा कराने के लिए तिथि घोषित कर दी है साथ ही ऑनलाइन फार्म जमा कर चुके छात्रों के प्रवेश पत्र 30 जून तक जारी करने की बात कही गई है।

पूरक परीक्षा में बैठने के मिलेगा अवसर

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने विगत मार्च माह में कक्षा दसवीं और बारहवीं की मुख्य परीक्षा कराई थी। एमपी के रीवा जिले से दसवीं की इस परीक्षा में 30 हजार 334 छात्र शामिल हुए थे। जिसमें 16 हजार 356 छात्र उत्तीर्ण हुए थे और 3300 छात्रों का परिणाम पूरक आया था। वहीं कक्षा बारहवीं की परीक्षा में 30 हजार 899 छात्र शामिल हुए थे। इसमें से 15 हजार 497 छात्र उत्तीर्ण हुए। जबकि 5 हजार 801 छात्रों का परिणाम पूरक रहा। वहीं 9 हजार 601 छात्र फेल हो गए। अब कक्षा दसवीं के 3300 एवं बारहवीं के 9601 छात्रों को पूरक परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।

24 जुलाई तक होगी परीक्षा

बताया गया है कि 17 जुलाई से कक्षा 12वीं के एक विषय में पूरक छात्रों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। कक्षा 12वीं के सभी संकाय के पूरक छात्रों की परीक्षा इस एक दिवस में ही हो जाएगी। इसके बाद कक्षा दसवीं के छात्रों की पूरक परीक्षा 18 से 24 जुलाई तक आयोजित की जाएगी तथा यह सुबह 9 से 12 बजे तक आयोजित होगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं में एक विषय में फेल छात्र को पूरक की पात्रता दी है। जबकि कक्षा दसवीं में दो विषयों में अनुत्तीर्ण छात्र पूरक की परीक्षा दे सकेंगे। इतना ही नहीं प्रायोगिक विषय में पूरक छात्र निर्धारित तिथि को सुबह पहले सैद्धांतिक परीक्षा देंगे फिर दोपहर को संबंधित केन्द्र में प्रायोगिक परीक्षा देंगे। ऐसे छात्रों को सतत परीक्षा केन्द्राध्यक्षों से संपर्क में रहने के लिए मंडल ने कहा है।

Tags:    

Similar News