नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते दो ट्रेने रद्द तो कइयों के बदले रूट, एमपी के यात्री भी होंगे प्रभावित

कोटा मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते दो ट्रेनें रद्द होने से रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है।

Update: 2022-12-10 07:27 GMT

Indian Railways

कोटा मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते दो ट्रेनें रद्द होने से रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है। पश्चिम मध्य रेल, कोटा मंडल के | सालपुरा, केसोली एवं छाबड़ा गुगोर स्टेशन पर 9से 12 दिसम्बर तक प्री नान- इंटरलॉकिंग-नॉन इंटरलाकिंग कार्य किया जाना है जो रुठियाई- कोटा सेक्शन लाइन के दोहरीकरण हेतु आवश्यक है। कार्य के दौरान इस खण्ड पर चलने वाली गाड़ियां प्रभावित रहेंगी।

पूर्णतः निरस्त गाड़ियां : 19811 कोटा - इटावा एक्सप्रेस 12 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी। 19812 इटावा-कोटा एक्सप्रेस 13 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी।

आंशिक निरस्त गाड़ियां 11603-11604 कोटा- बीना-कोटा मेमू 12 दिसम्बर तक कोटा-अटरू-कोटा स्टेशन के मध्य चलेगी तथा अटरू-बीना-अटरू के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी ।

मार्ग परिवर्तन की जाने वाली गाड़ियां :  11 दिसम्बर तक 14813- 14814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में वर्तमान कोटा - रुठियाई - बीना-भोपाल मार्ग की जगह कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल मार्ग होकर चलेगी। 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस 10 दिसम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर वर्तमान मार्ग कोटा - रूठियाई की जगह कोटा-नागदा- मक्सी- रुठियाई मार्ग होकर चलेगी।

Tags:    

Similar News