विंध्य में हुआ पहली बार ये काम, नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी का ढहा दिया फार्म हाउस
सतना: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म सहित कई अपराधों में ग्रसित सतना के आरोपी अतीक मंसूरी उर्फ समीर उर्फ सिकंदर को पुलिस ने जब पकड़ा तो पुलिस खुद चौक गई. आरोपी लड़कियों को ब्लैकमेल कर उनकी पोर्न फिल्म बनाता था. हाल ही में रीवा के ढेकहा मोहल्ले से कई सीडी और पैन ड्राइव सहित कई अश्लील चीज़े मिली थी.
आरोपी अतीक मंसूरी उर्फ समीर उर्फ सिकंदर का सतना-मैहर रोड पर नजीराबाद स्थित चार हजार वर्ग फीट में फार्म हाउस बना था। इस निर्माण के दौरान आरोपी ने अतिक्रमण कर एक हजार वर्ग फीट जमीन पर कब्जा कर लिया था। उस अतिक्रमित हिस्से को नगर निगम की टीम ने तोड़ दिया। इस दौरान आलीशान एक रूम और किचन को जमींदोज कर दिया गया।इस कार्रवाई में पुलिस के आला अफसर सहित 300 से 400 पुलिस की मौजूदगी में फॉर्म हाउस को नेस्तनाबूत कर दिया।