बालक को नहर में डूबा मानकर चल रही थी तलाश, दस्तयाब हुआ तो बताई रहस्यमय बात : Satna News

बालक को नहर में डूबा मानकर चल रही थी तलाश, दस्तयाब हुआ तो बताई रहस्यमय बात : Satna News सतना / Satna : एक 11 वर्षीय बालक के हफ्ते भर पूर्व

Update: 2021-02-16 06:48 GMT

बालक को नहर में डूबा मानकर चल रही थी तलाश, दस्तयाब हुआ तो बताई रहस्यमय बात : Satna News

सतना / Satna News : एक 11 वर्षीय बालक के हफ्ते भर पूर्व नहर में डूबने को लेकर पुलिस और परिजन लगातार तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। जबकि उसकी तलाश मनकीसर सतना से लेकर रीवा के सिलपरा स्थित पाॅवर तक तलाश की गई। जानकारी अनुसार विगत 5 फरवरी को छुहिया मनकीसर थाना रामनगर निवासी कृष्णकुमार यादव 11 वर्ष देर शाम तक अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई और उसकी तलाश की जाने लगी। जहां पता चला कि गांव से निकली नहर के आसपास वह देखा गया था। कयास लगाया गया कि वह नहर में डूब गया।

यह भी पढ़े : Youtube से हुनर सीख कर उड़ाई थी ATM, ले गए थें 9 लाख 60 हजार रूपये, पुलिस ने गैंग का किया पर्दाफास… : Satna News

घटना की जानकारी पुलिस थाना रामनगर को दी गई जहां पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचीं एसडीओपी हिमाली सोनी द्वारा जानकारी लेते हुए बालक की तलाश शुरू कराई गई। बालक की तलाश हफ्ते भर लगातार मनकीसर सतना से लेकर रीवा के सिलपरा पावर हाउस तक की गई लेकिन बालक का कहीं पता नहीं चला। विगत दिवस गांव से एक किलोमीटर दूर बालक कृष्णकुमार अचानक दस्तयाब हो गया। जो पूछताछ में बताया कि उसका काले रंग की बोलेरो में बैठे लोगों ने अपहरण कर लिया था। बोलेरो में एक और बालक बैठा हुआ था, उसके बताए अनुसार बोलेरो सवार लोग मानव तस्कर गिरोह के लोग प्रतीत हो रहे थे। बालक के इस बयान से सभी आश्चर्य चकित हैं। घटना की असलियत क्या है, यह पुलिस जांच में सामने आ पाएगा।

तेज रफ्तार का कहर, बाइक सवार एक युवक की मौत, दो गंभीर : Satna News

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News