Rewa Inspiring : पूजा की मेहनत लाई रंग, बनी Chartered Accountant

रीवा / Rewa News : शहर के उपरहटी में रहने वाले रंगनाथ मिश्रा की पुत्री पूजा मिश्रा ने Chartered Accountant की परीक्षा में सफलता पा

Update: 2021-02-16 06:47 GMT

रीवा / Rewa News : शहर के उपरहटी मोहल्ले में रहने वाले रंगनाथ मिश्रा की पुत्री पूजा मिश्रा अब CA Pooja Mishra कहलाएंगी। उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) की परीक्षा में सफलता पा ली है। उन्होने कठिन परिश्रम करके इस परीक्षा को पास कर विंध्य और परिवार का नाम रोशन किया है।

देनी पड़ती है अलग-अलग परीक्षा

कठिन परीक्षा में सफलता पाने वाली पूजा बताती है कि CA (Chartered Accountant) बनना उनका सबसे बड़ा सपना था और इसके लिये 5 वर्ष तक अलग-अलग परीक्षाओं को पास करना पड़ता है। साथ ही 2 वर्ष तक आर्टीकलशिप करने के बाद अंतिम परीक्षा देनी पड़ती है। वे सभी परीक्षाओं को पास करके यह उपलब्धि प्राप्त कर ली है।

पढ़ाई में बचपन से रही है अव्वल

पूजा मिश्रा शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रही है। वह बाल भारती स्कूल में 10 परीक्षा 90 प्रतिशत अंक से पास किया था, जबकि 12 की परीक्षा 94 प्रतिशत अंको से पास हुई थी। सीए की परीक्षा में पूजा को मिली इस सफलता पर उसके पिता रंगनाथ मिश्रा, माता उषा मिश्रा, चाचा नंदलाल मिश्रा, राजेन्द मिश्रा, योग्रेन्द मिश्रा एवं भाई अभिजीत मिश्रा ने बधाई दी है।

यह भी पढ़े : एक दर्जन से ज्यादा लोगो ने पहनी आम आदमी की टोपी, कहा शिक्षा-स्वास्थ्य में विस्तार की जरूरत…:Rewa News

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook WhatsApp Instagram Twitter Telegram | Google News

Similar News