रीवा : खेतों में दबी मिली देशी शराब,कार्रवाई से खलबली

रीवा : देशी शराब के खिलाफ आबकारी विभाग इन दिनों सख्त है। जिले के नईगढ़ी थाना के भीर गांव में आबकारी ने दबिश देकर भारी मात्रा में देशी शराब एव

Update: 2021-02-16 06:43 GMT

रीवा : खेतों में दबी मिली देशी शराब,कार्रवाई से खलबली

रीवा : देशी शराब के खिलाफ आबकारी विभाग इन दिनों सख्त है। जिले के नईगढ़ी थाना के भीर गांव में आबकारी ने दबिश देकर भारी मात्रा में देशी शराब एवं महुआ जब्त करके उसे नस्ट किया है।

खेत और घर में मिली शराब

आबकारी विभाग की इस कार्रवाई के दौरान देशी शराब बनाने वाले कारोबारीयों ने तैयार शराब कार्रवाई से बचाने के लिये उसे डिब्बो में भरकर खेतों में छिपा कर रखे हुये थे। वही घरों में भी शराब बनाई जा रही थी। बताया जा रहा है कि नईगढ़ी के भीर गांव सहित जैसवाल मुहल्ले से देशी शराब में कार्रवाई की गई है।

Full View Full View Full View

मुरैना घटना से उर्जावान हुआ विभाग

दरअसल प्रदेश के मुरैना जिले में जहरीली शराब पीने के कारण 40 लोगो की अब तक में मौत हो चुकी है। यही वजह है कि प्रदेश सहित रीवा के शासन-प्रशासन में इन दिनों उर्जा आ गई है। जिसके चलते विभाग कार्रवाई दिखा रहा है। इस कार्रवाई में जिला मुख्यालय के अधिकारी भी शामिल रहे।

यह भी पढ़े :

रीवा : जिला पंचायत सीईओ की बड़ी कार्रवाई , 15 पंचायतों को करोड़ों रुपये की रिकवरी की भेजी नोटिस

रीवा संभाग को मिली 42,140 डोज कोरोना वैक्सीन, जानिए किस जिले के खाते में कितने डोज़ आएं

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram Google News

Similar News