Rewa : अवैध सोनोग्राफी मशीन संचालित करने वाले फरार डाॅक्टर के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी

रीवा / Rewa Local News : सीएमएचओ आरएस पाण्डेय द्वारा जीवनदीप अस्पताल गुरमा मोड़ हनुमना में सामान्य निरीक्षण के लिए गए थे जहां अस्पताल के

Update: 2021-02-16 06:47 GMT

रीवा / Rewa Local News : सीएमएचओ आरएस पाण्डेय द्वारा जीवनदीप अस्पताल गुरमा मोड़ हनुमना में सामान्य निरीक्षण के लिए गए थे जहां अस्पताल के ओटी के बगल वाले कमरे मे अवैध रूप से सोनोग्राफी मशीन का संचालन किया जा रहा था। सीएमएचओ द्वारा सोनोग्राफी मशीन के अवैध संचालन की सूचना कलेक्टर रीवा को दी गयी जिन्होंने कार्यवाही के लिए निर्देश दिया। निर्देश के पालन मे सीएमएचओ द्वारा पीसीपीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय टीम को हनुमना बुलाया गया। जीवनदीप अस्पताल मे ंसंचालित सोनोग्राफी मशीन की जांच सीएमएचओ द्वारा की गई। मशीन चालू हालत मे पायी गई। मशीन की कम्पनी, माॅडल नम्बर, निर्माण तिथि आदि की जांच की गई।

मशीन के पास ही प्रिंटर, सोनोग्राफी उपयोग मे आने वाला जेल, मरीजों के आधार कार्ड इत्यादि पाये गए जिन्हे टीम द्वारा जब्त कर सीलबंद किया गया और सुरक्षार्थ हनुमना थाना मे रखवाया गया। कलेक्टर द्वारा परिवाद प्रस्तुत करने हेतु सीएमएचओ रीवा को दिनांक 14.10.19 को अधिकृत किया गया। परिवाद तैयार करने मे जिला अभियोजन कार्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Rewa : रोजगार की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, कहा नही मिल रहा काम…

जीवनदीप अस्पताल मे सोनोग्राफी मशीन के अवैध संचालन के लिए डाॅक्टर शिवकुमार यादव, डाॅ. छविनाथ सिंह, डाॅ. मो0 शाहिद और डाॅ. कु0 शिखा यादव को उत्तरदायी पाया गया। उक्त चारो के विरूद्ध मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रीवा के समक्ष पीसीपीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत परिवाद प्रस्तुत किया गया। डाॅ. मो. शाहिद के हनुमना एवं इलाहाबाद स्थित आवास पर पुलिस लगातार संपर्क करती रही। लेकिन डाॅक्टर ने मामले से बचने के लिए स्वयं को किसी अज्ञात स्थान पर छिपा रखा व फरार हो गया।

न्यायालय द्वारा आरोपी डाॅ0 शाहिद खान को गिरफ्तार करने के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। शासन की ओर से पक्ष अशोक प्रियदर्शी वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी द्वारा रखा गया। श्री प्रियदर्शी द्वारा बताया गया कि यदि अभी भी डाॅक्टर न्यायालय के सामने नही आयेगा तो आगे शाहिद खान के विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही किया जाना संभावित है।

Rewa : दूध देने वाली गाय बन गए सरपंच-सचिव, पहले गलत कराओ फिर वसूली का खेल चलाओ

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

 Facebook WhatsApp Instagram Twitter Telegram | Google News

Similar News