रेंजर के रिश्वत से रंगेहाथ, 50 हजार रूपये लेते हुये ट्रेप

फर्नीचर बनाने की अनुमति देने के एवज में छिदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में पदस्थ रेंजर को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते

Update: 2021-02-16 06:44 GMT

रेंजर के रिश्वत से रंगेहाथ, 50 हजार रूपये लेते हुये ट्रेप

छिदवाड़ा। फर्नीचर बनाने की अनुमति देने के एवज में छिदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में पदस्थ रेंजर को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये ट्रेप किया है। जबलपुर लोकायुक्त ने पकड़े गये रेंजर दिलीप सिंह भलावी के खिलाफ भष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

एक लाख की मांगी थी रिश्वत

राजना गांव के रहने वाले श्याम राव बढ़ई फर्नीचर का कारोबार करते हैं। इसके लिए वन विभाग की अनुमति की जरूरत पड़ती है। उन्होंने इसके लिए वन विभाग में रेंजर दिलीप सिंह भलावी से संपर्क किया। वे अनुमति के बदले में एक लाख रुपए मांगे थें।

कई बार दे चुक था फर्नीचर

श्याम राव का आरोप है कि इससे पहले वे कई बार दिलीप सिंह के यहां फर्नीचर बनाकर भेज चुके हैं। करीब डेढ़ लाख का फर्नीचर वह पहले उनके यहां भिजवा चुके हैं। उनका कहना था कि जैसे-तैसे वह फर्नीचर देते रहे, लेकिन अब इतने पैसे कैसे देते, इसलिए लोकायुक्त में शिकायत कर दी।

रीवा : अधेड़ की बावली में मिली लाश, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

रीवा : नकली शराब पर नकेल, आबकारी ने नष्ट की शराब,फैक्ट्री पहुंचे आला अधिकारी…

MP : Driving Licence बनवाना है तो हो जाइये खुश, अब बिना टेस्ट के जारी होगा..

Similar News