मध्यप्रदेश के इस जिले में पेट्रोल ₹121 पार, डीजल ने भी लगाई आग, जानिए आपके शहर का हाल

देश भर में बढ़ रहे पेट्रोल डीजल की दामों में सबसे अधिक मार विंध्य खा रहा है. विंध्य के कई जिलों में पेट्रोल 120 Rs/L पार हो चुका है.

Update: 2021-10-30 14:32 GMT

मध्यप्रदेश के अनूपपुर में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल बिक रहा है.

रीवा / अनूपपुर / सतना. देश भर में पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. रोजाना बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों ने आम आदमी का बजट गड़बड़ कर दिया है. मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र में सबसे महंगा पेट्रोल डीजल बिक रहा है. बात रीवा की करें तो यहां पेट्रोल 120 रूपए के पार चल रहा है, जबकि डीजल 109 रूपए प्रति लीटर के पार चल रहा है. वहीं राज्य में सबसे महंगा पेट्रोल डीजल विंध्य के अनूपपुर जिले में है. अनूपपुर में पेट्रोल 121 रूपए तो डीजल रूपए चल रहा है. वहीं डीजल ने भी 110 का आंकड़ा पार कर लिया है.

रीवा में पेट्रोल-डीजल के दाम

30 अक्टूबर शनिवार को मध्यप्रदेश के रीवा जिले में (Petrol Diesel Price today in Rewa) पेट्रोल का दाम ₹ 120.58 प्रति लीटर हो गया है. जबकि शुक्रवार को ₹ 120.21 था. पेट्रोल के दाम में ₹ 0.37 प्रति लीटर की दर से बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं रीवा जिले में डीजल का प्राइस ₹ 109.89 प्रति लीटर पहुंच गया है, शुक्रवार को रीवा में डीजल का रेट ₹ 109.51. इसमें भी ₹ 0.38 प्रति लीटर दर बढ़ गया है.

सतना में पेट्रोल-डीजल के दाम

30 अक्टूबर शनिवार को मध्यप्रदेश के सतना जिले में (Petrol Diesel Price today in Satna) पेट्रोल का दाम ₹ 120.29 प्रति लीटर हो गया है. जबकि शुक्रवार को ₹ 119.92 था. पेट्रोल के दाम में ₹ 0.37 प्रति लीटर की दर से बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं सतना जिले में डीजल का प्राइस ₹ 109.62 प्रति लीटर पहुंच गया है, शुक्रवार को रीवा में डीजल का रेट ₹ 109.25. इसमें भी ₹ 0.37 प्रति लीटर दर बढ़ गया है.

सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल अनूपपुर में

मध्यप्रदेश में सबसे महंगा पेट्रोल, डीजल विंध्य के अनूपपुर जिले में बिक रहा है. 30 अक्टूबर शनिवार को अनूपपुर में (Petrol Diesel Price today in Anuppur) पेट्रोल का दाम ₹ 121.05 प्रति लीटर हो गया है. जबकि शुक्रवार को ₹ 120.68 था. पेट्रोल के दाम में ₹ 0.38 प्रति लीटर की दर से बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं अनूपपुर जिले में डीजल का प्राइस ₹ 110.33 प्रति लीटर पहुंच गया है, शुक्रवार को अनूपपुर में डीजल का रेट ₹ 109.95. इसमें भी ₹ 0.38 प्रति लीटर दर बढ़ गया है.

कैसे तय होती है पेट्रोल-डीजल की कीमत

विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें (Crude Oil prices in the international market) क्या हैं, इस सभी के आधार पर रोज सुबह पेट्रोल व डीजल के दाम तय होते हैं. इन तमाम मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां सुनिश्चित करती हैं.

जानिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

यदि आप भी अपने शहर में पेट्रोल व डीजल के दाम के बारे में अपडेट जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो SMS के जरिए इसे प्राप्त कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. वेबसाइट पर हर शहर का अलग-अलग कोड अलग-अलग दिया गया है.

Tags:    

Similar News