TICKET कैंसिल करने का आया नया नियम, पढ़ा नहीं तो होगा बहुत बड़ा नुकसान

TICKET कैंसिल करने का आया नया नियम, पढ़ा नहीं तो होगा बहुत बड़ा नुकसान IRCTC शुरू होने के बाद लोगो ने रिजर्वेशन तो करा लिया

Update: 2021-02-16 06:24 GMT

TICKET कैंसिल करने का आया नया नियम, पढ़ा नहीं तो होगा बहुत बड़ा नुकसान

IRCTC शुरू होने के बाद लोगो ने रिजर्वेशन तो करा लिया लेकिन अब नियम बदल गया है जिससे पढ़ना जरूरी है. कई लोग TICKET तो कैंसिल कराते है पर उन्हें जानकारी नहीं होती है. आज हम आपको बताएँगे टिकट कैंसिल करने के नियम-
अगर आप टिकट कैंसिल कराना चाहते है तो IRCTC की वेबसाइट के जरिए करा सकते हैं।

- चार्ट बनने से पहले तक ग्राहक अपने रेल टिकट कैंसल करा सकते हैं।

- यात्री अपना टिकट यात्रा से 48 गंटे पहले कैंसिल करा सकते हैं।

आखिरकार आ ही गई CORONA की दवा, इतनी रखी गई है कीमत, पढ़िए पूरी खबर

- 48 घंटे टिकट कैंसिल कराने पर स्लीपर क्लास के टिकट पर प्रति पैसेंजर 120 रुपए चार्ज वसूला जाता है।

- एसी थर्ड टियर पर यह चार्ज 180 रुपए है।

- वहीं, एसी सेकेंड टियर का टिकट कैंसल कराते हैं तो प्रति पैसेंजर 200 रुपए का चार्ज लगता है।

- एसी फर्स्ट क्लास का टिकट कैंसल कराने पर 240 रुपए का कैंसलेशन चार्ज लगता है।

- अगर आप यात्रा करने से 12 घंटे पहले टिकट कैंसिल कराते हैं तो आपके किराय का 25 फीसदी भाग रेलवे चार्ज के रुपए में लेता है।

- वहीं, 12 घंटे से लेकर चार्ट बनने से पहले अगर आप टिकट कैंसल करते हैं तो आपको किराये का 50 फीसदी तक कैंसलेशन चार्ज के रूप में देना पड़ सकता है।

[signoff]

Similar News