MP Me Marriage Certificate Online Kaise Banaye: मध्य प्रदेश विवाह पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे करे
MP Marriage Certificate Online Kaise Banaye: शादी के बाद वर-वधु का रजिस्ट्रेशन बेहद जरूरी माना जाता है. लेकिन शादी-विवाह के बाद बहुत लोग रजिस्ट्रेशन को जरूरी नहीं समझते है.;
MP Marriage Certificate Online Kaise Banaye: शादी के बाद वर-वधु का रजिस्ट्रेशन बेहद जरूरी माना जाता है. लेकिन शादी-विवाह के बाद बहुत लोग रजिस्ट्रेशन को जरूरी नहीं समझते है. शादी विवाह की तरह रजिस्ट्रेशन बेहद इम्पोर्टेन्ट होता है.
Marriage Certificate Kya Hai
MP Marriage Certificate बनने के बाद एक कानूनी तौर पर आपकी शादी लीगल मानी जाती है. विवाह के बाद आपको नगर निगम में जाकर Marriage Certificate Madhya Pradesh बनवाना पड़ता है. Online Marriage Certificate MP के लिए कैसे आवेदन कर सकते है.
Marriage Certificate के लाभ
- यदि आपकी शादी हो गई है तो आप अपना उपनाम बदलवाना चाहते है इसके लिए मैरिज सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है.
-विवाह प्रमाण पत्र बनने के बाद आप लीगल पति पत्नी माने जाते है.
-विवाह प्रमाण पत्र बनने से बाल विवाह रुक सकता है.
MP Marriage certificate पात्रता
-मैरिज सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन के लिए वर की आयु 21 तो वधू की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
-दोनों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
-वर या वधू 6 महीने से अधिक समय तक निवास कर चुके तभी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
-वर वधु शादी के 21 दिन बाद रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते है.
-कागजात एवं दो गवाह मौजूद होने चाहिए।
MP Marriage Certificate Documents
वर और वधू के 4 पासपोर्ट साइज फोटो अलग-अलग।
वर एवं वधू का आधार कार्ड
माता-पिता (वर और वधू) का आईडी प्रूफ।
जाति प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण पत्र
वर और वधू का जन्म प्रमाण पत्र या मार्क शीट।
शादी समारोह 3 पोस्ट कार्ड आकार की तस्वीर।
शादी का आमंत्रण पत्र
वर और वधू द्वारा बनाया गया एफिडेविट
निवास प्रमाण पत्र
बारात घर की रसीद
दो गवाह, उनका पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र
वेब कैम के माध्यम से फोटो कैप्चर।
सभी दस्तावेज सरकारी प्रमाणित होने अनिवार्य है।
21 दिनों से अधिक देरी के मामले में दोनों पक्ष (दूल्हा और दुल्हन) का शपथ पत्र
विवाह पंजीकरण के लिए शुल्क।
सभी दस्तावेज सरकारी प्रमाणित होने अनिवार्य है।
अगर विवाह विदेश में हुआ हो तो वहां के अधिकारी द्वारा नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी ज़रूरी है। सभी दस्तावेजों का सरकार द्वारा प्रमाणित होना अनिवार्य है।
MP Marriage Certificate Apply Online
-Apply for Marriage Certificate MP – मध्य प्रदेश विवाह प्रमाण ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश की वेबसाइट https://www.mpenagarpalika.gov.in/ पर जाना होगा।
-उसके बाद आप के होम पेज पर आपको Quick Services का विकल्प चुनना है, और यहां आपको मध्य प्रदेश के अलग-अलग आवश्यक दस्तावेज की सूची नजर आएगी उसमें से Apply For Marriage Certificate का ऑप्शन पर क्लिक करना है।
-इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको अपने क्षेत्र के नगर पालिका का नाम लिखना है और आगे बढ़ना है।
-अब आपके सामने आवेदन फॉर्म आ जाएगा। यहां आपको पूछी गई सारी जानकारी भरनी है और मांगे गए दस्तावेज को जमा करने हैं।
-सभी जानकारी भरने के बाद डाक्यूमेंट्स अपडेट करे और फॉर्म सबमिट करें। फॉर्म सबमिट होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सूचना भेज दी जाएगी। आप ऑनलाइन मैरिज सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है या अपने जिलाधिकारी के पास जाकर सर्टिफिकेट ले सकते हैं।