MP : कोरोना वायरस रिकवरी दर 94% पर पहुंचा,इन जिलों में स्थिति सबसे बेहतर

MP: कोरोना वायरस रिकवरी दर 94% पर पहुंचा,इन जिलों में स्थिति सबसे बेहतर भोपाल : प्रदेश में, कोरोना वायरस महामारी से संबंधित में लगातार सुधार

Update: 2021-02-16 06:38 GMT

भोपाल : प्रदेश में, कोरोना वायरस महामारी से संबंधित स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है।

राज्य की कोरोना वायरस रिकवरी दर 94 फीसदी तक पहुंच गई है।

इसी समय, कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या लगातार कम हो रही है।

राज्य में कोरोना के सक्रिय रोगियों की संख्या सात हजार 756 है।

मध्य प्रदेश में, कोरोना के 53 प्रतिशत मरीज होम कोरंटीन हैं।

इन मरीजों पर कमांड और कंट्रोल सेंटर के जरिए नजर रखी जा रही है।

अस्पतालों में 17 प्रतिशत मरीज ऑक्सीजन के सहारे हैं।

Full View Full View Full View

कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 180 मामले भोपाल में, इंदौर में 65, ग्वालियर में 57 और जबलपुर में 33 दर्ज किए गए हैं।

बुरहानपुर और खंडवा जिलों में स्थिति सबसे बेहतर है।

बुरहानपुर में कोरोना के सात और खंडवा में 25 सक्रिय मरीज हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि

कोई भी निजी अस्पताल कोरोना के मरीजों से इलाज के लिए अधिक शुल्क न ले और केवल सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क ही ले।

बाइक भिड़ंत में 1 मृत, 3 घायल, पढ़िए पूरी खबर: SATNA NEWS

रीवा: चीनी समानों के खिलाफ जन आंदोलन, स्वदेशी का दिए गया नारा : REWA NEWS

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook | WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News

Similar News