मिली जानकारी के मुताबिक 75 हज़ार अतिथि शिक्षक व पटवारी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। वही धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा और घर-घर जाकर उपचुनाव में भाजपा को वोट न देने की अपील की जाएगी। अतिथि विद्वान अब भाजपा सरकार को अपना बार-बार बाद अपना वादा याद दिला रही है लेकिन अब तक उनके नियमितीकरण का रास्ता साफ नहीं हो सका है. वेटिंग लिस्ट वाले पटवारियों को अब तक नियुक्तियां नहीं दी गई है वहीं नियुक्तियों की तारीख भी निकल चुकी है. खाली पदों को वेटिंग लिस्ट वाले पटवारियों से भरने के लिए विभाग के अधिकारी तैयारी नहीं है ऐसे में अब पटवारियों ने सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान तेज कर दिया है.