MP: विधानसभा उपचुनाव से पहले अतिथि शिक्षकों व पटवारियों को लेकर आ गई बड़ी खबर, पढ़िए

MP: विधानसभा उपचुनाव से पहले अतिथि शिक्षकों व पटवारियों को लेकर आ गई बड़ी खबर, पढ़िए MP: मध्यप्रदेश में अभी शिवराज सरकार की

Update: 2021-02-16 06:25 GMT

MP: विधानसभा उपचुनाव से पहले अतिथि शिक्षकों व पटवारियों को लेकर आ गई बड़ी खबर, पढ़िए

MP: मध्यप्रदेश में अभी शिवराज सरकार की मुशिकल काम होने का नाम ही नहीं ले रही है आपको बता दे की शिवराज सरकार ने सरकार बनाने से पहले अतिथि शिक्षकों व पटवारियों से नियमितीकरण का वादा किया था साथ में ज्योतिरादित्य सड़क तक में उतर आए थे लेकिन सरकार ने अपना वादा नहीं निभाया। 
मौके की तलाश में Kamalnath, सभी संभावित मंत्रियों को भोपाल में रहने के निर्देश, मंत्री पद की खींचतान में कही सत्ता न चली जाए

सोशल मीडिया में फूटा गुस्सा 

मिली जानकारी के मुताबिक 75 हज़ार अतिथि शिक्षक व पटवारी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। वही धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा और घर-घर जाकर उपचुनाव में भाजपा को वोट न देने की अपील की जाएगी। अतिथि विद्वान अब भाजपा सरकार को अपना बार-बार बाद अपना वादा याद दिला रही है लेकिन अब तक उनके नियमितीकरण का रास्ता साफ नहीं हो सका है. वेटिंग लिस्ट वाले पटवारियों को अब तक नियुक्तियां नहीं दी गई है वहीं नियुक्तियों की तारीख भी निकल चुकी है. खाली पदों को वेटिंग लिस्ट वाले पटवारियों से भरने के लिए विभाग के अधिकारी तैयारी नहीं है ऐसे में अब पटवारियों ने सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान तेज कर दिया है.
CM SHIVRAJ का बड़ा ऐलान, MP की जनता को 3 माह के लिए 5 किलो गेहूं, चावल व चना नि:शुल्क दिया जाएगा Rewa Princess Mohena Kumari Singh की Corona रिपोर्ट Negative आई, पर अब भाई हो गए Positive [signoff]

Similar News