मध्यप्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत कोरोना से संक्रमित, संपर्क में आएं लोगों से जांच कराने की अपील

भोपाल. मध्यप्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत (Madhya Pradesh Transport and Revenue Minister Govind Singh Rajput) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (COVID-19 Positive) आई है. मंत्री ने सोशल मीडिया में एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने कहा है कि जो लोग पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आएं हैं वे कोरोना जांच अवश्य कराएं. 

Update: 2021-04-01 14:48 GMT

भोपाल. मध्यप्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत (Madhya Pradesh Transport and Revenue Minister Govind Singh Rajput) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (COVID-19 Positive) आई है. मंत्री ने सोशल मीडिया में एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने कहा है कि जो लोग पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आएं हैं वे कोरोना जांच अवश्य कराएं. 

कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिए उनके एवं उनकी पत्नी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. 

कोई लक्षण नहीं दिखा : मंत्री राजपूत 

मंत्री राजपूत ने इंटरनेट मीडिया पर अपना बयान जारी करते हुए जानकारी दी है कि उन्होंने बुधवार को कोविड टेस्ट कराया था, जिसमें जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है. राजपूत ने कहा कि पहले कोरोना महामारी के समय सर्दी खांसी आदि लक्षण दिखाई देते थे, लेकिन मुझे ऐसा कुछ नहीं है फिर भी मेरे संपर्क में आए सभी लोग बीएमसी में या अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में अपनी जांच कराएं एवं स्वस्थ रहने के लिए सभी मास्क जरूर पहनें. उन्होंने संपर्क में आने वालो को टेस्ट कराने की सलाह दी.

सीएम ने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट में कहा है कि 'मध्यप्रदेश सरकार में राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री @GSRajput_18 जी एवं उनकी धर्मपत्नी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला. ईश्वर आप दोनों को पूर्णत: शीघ्र स्वस्थ करें, शुभकामनाएं!'

Similar News