मध्यप्रदेश: नए मंत्रियों के लिए मंत्रालय में कक्ष हुआ आवंटित, पढ़िए पूरी खबर

मध्यप्रदेश: नए मंत्रियों के लिए मंत्रालय में कक्ष हुआ आवंटित, पढ़िए पूरी खबर मध्यप्रदेश: सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंत्रि-परिषद के नए 20

Update: 2021-02-16 06:25 GMT

मध्यप्रदेश: नए मंत्रियों के लिए मंत्रालय में कक्ष हुआ आवंटित, पढ़िए पूरी खबर

मध्यप्रदेश: सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंत्रि-परिषद के नए 20 केबिनेट मंत्रियों और 8 राज्य मंत्रियों को तात्कालिक रूप से मंत्रालय वल्लभ भवन क्रमांक 1 में 5 जुलाई तक के लिए कक्ष आवंटित किये गए हैं।

ग्वालियर-चम्बल ने बिगाड़ दिया सरकार का पावर बैलेंस, महाकौशल-विंध्य को केबिनेट में तवज्जो नहीं

केबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव को कक्ष क्रमांक 546, बिसाहूलाल सिंह को 545, विजय शाह को 516, जगदीश देवड़ा को 544, मती यशोधरा राजे सिधिया को 540, भूपेन्द्र सिंह को 543, एदल सिंह कषांना को 542, बृजेन्द्र प्रताप सिंह को 541, विश्वास सारंग को 538, डॉ. प्रभुराम चौधरी को 535, मती इमरती देवी को 537, प्रद्युमन सिंह तोमर को 534, महेन्द्र सिंह सिसोदिया को 536, प्रेमसिंह पटेल को 520, ओम प्रकाश सकलेचा को 519, मती उषा ठाकुर को 518, अरविंद भदौरिया को 517, मोहन यादव को 515, हरदीप सिंह डंग को 514 और राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव को कक्ष क्रमांक 513 आवंटित किया गया।

मध्यप्रदेश: कॉलेजो में General promotion को लेकर फंसा पेंच, पढ़िए नहीं तो होगा पछतावा

राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाहा को वल्लभ भवन क्रमांक एक में कक्ष क्रमांक 327, इंदर सिंह परमार को 213, राम खेलावन पटेल को 241, राम किशोर कांवरे को 242, बृजेन्द्र सिंह यादव को 228, गिर्राज डण्डोतिया को 227, सुरेश धाकड़ को 145 एवं ओ.पी.एस. भदौरिया को कक्ष क्रमांक 130 आवंटित किया गया है।

MP: शिवराज मंत्रिमंडल का पहला विस्तार, इन मंत्रियो ने ली शपथ, पढ़िए

[signoff]

Similar News