मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई द केरला स्टोरी! अब टिकट कितने में मिलेगी?
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री करने का एलान किया है (Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan has announced to make The Kerala Story tax free);
The Kerala Story Tax Free In Mp, Shivraj Singh Chauhan
एमपी में द केरला स्टोरी टैक्स फ्री: केरल में हिन्दू और ईसाई लड़कियों के धर्मांतण और उन्हें ISIS आतंकी बनाने के गंदे खेल को उजागर करने वाली फिल्म 'द केरला स्टोरी' मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हो गई है ('The Kerala Story' becomes tax free in Madhya Pradesh). एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने The Kerala Story को Tax Free कर दिया है. सीएम चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि- आतंकवाद की भयावह सच्चाई को उजागर करती फिल्म 'The Kerala Story' मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री की जा रही है.
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने द केरला स्टोरी को एक प्रोपेगैंडा और हेट स्पीच कहा था. इसे बैन करने के लिए कांग्रेस ने कपिल सिब्बल को हायर किया था. लेकिन SC ने फिल्म की रिलीज पर रोक ना लगाने का फैसला सुनाया था. उसके बाद कर्नाटक में जाकर पीएम मोदी ने भी द केरला स्टोरी की तारीफ करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था. अब फिल्मों को लेकर देश की राजनीति में वैसा ही सीन रिक्रिएट हो रहा है जैसा पिछले साल The Kashmir Files के रिलीज पर हुआ था. विपक्ष फिल्म के खिलाफ था और बीजेपी अपने राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर रही थी.
मध्य प्रदेश में द केरला स्टोरी टैक्स फ्री
एमपी के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ऐसे पहले सीएम बन गए हैं जिन्होंने अपने राज्य में द केरला स्टोरी को टैक्स मुक्त कर दिया है. हालांकि इस फैसले के बाद यह पक्का है कि हर बीजेप शासित राज्य में यह फिल्म टैक्स फ्री हो जाएगी। लेकिन निश्चितरूप से दर्शकों को कम कीमत में फिल्म देखने को मिलेगी लेकिन सरकार के टैक्स कलेक्शन में भी कमी आना तय है.
एमपी में टैक्स फ्री होने के बाद द केरला स्टोरी की टिकट प्राइज़
Ticket price of The Kerala Story after tax free in MP: फिल्म देखने वाला हर दर्शक जब किसी फिल्म की टिकट खरीदता है तो उसका 12 से 18% अमाउंट GST होता है. टिकट की कीमत 100 रुपए से कम है तो 12% और ज़्यादा है तो 18%. अब एमपी में केरला स्टोरी टैक्स फ्री हुई है तो आपको टिकट प्राइज़ से 6% या 9% की बचत हो जाएगी। क्योंकी GST कलेक्शन को राज्य और केंद्र सरकार आपस में बराबर बांटती हैं. सीएम चौहान ने अपने राज्य के हिस्से वाला GST फ्री कर दिया है. केंद्र सरकार वाला बचा हुआ टैक्स तो देना ही पड़ेगा। अगर आप 200 रुपए की टिकट पर फिल्म देखते हैं तो उसमे 9% कम कर दीजिये, 100 रुपए वाली टिकट पर फिल्म देखते हैं तो 6% कम कर दीजिये