कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते इंदौर और उज्जैन में बढ़ाई गई लॉकडाउन की अवधि, अब इतने दिन लागू रहेगा

राज्य में सबसे अधिक कोरोना (Coronavirus) के मामले इंदौर (Indore) जिले से आ रहे हैं. इसे देखते हुए जिले में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है. इंदौर के साथ उज्जैन और बड़वानी जिला भी अब शुक्रवार तक लॉकडाउन रहेगा (Indore, Ujjain and Barwani will be lockdown till Friday). 

Update: 2021-04-10 14:41 GMT

Indore, Ujjain Lockdown News / मध्यप्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों को शुक्रवार की शाम 6 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है. राज्य में सबसे अधिक कोरोना (Coronavirus) के मामले इंदौर (Indore) जिले से आ रहे हैं. इसे देखते हुए जिले में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है. इंदौर के साथ उज्जैन जिला भी अब शुक्रवार तक लॉकडाउन रहेगा (Indore, Ujjain will be lockdown till Friday). 

सीएम शिवराज ने दी सहमति 

मिली जानकारी के अनुसार जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का सुझाव दिया था. जिसे स्वीकार करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर, उज्जैनमें लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की सहमति दे दी है. अब ये जिले 16 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा. जिले के कलेक्टर थोड़ी देर में नई गाइडलाइन जारी करेंगे. 

- इंदौर में सब्जी और दूध की दुकानें सुबह 9 बजे तक खुली रहेंगी

- इंदौर में किराने की दुकानें सुबह 9 बजे तक खुली रहेंगी

- इंदौर में गरीब वर्ग को अनाज उपलब्ध कराने कंट्रोल की दुकानें भी खुली रहेगी

- इंदौर में दवाई की दुकानें भी खुली रहेंगी (News Updating) 

पिछले 24 घंटे में इंदौर में 887 नए संक्रमित मिलें

पिछले 24 घंटों में इंदौर में 887 नए संक्रमित मिले थें. जबकि 4 लोगों की मौत हुई थी. इंदौर में अब तक 76,680 कुल संक्रमित मिल चुके हैं. कोरोना की दूसरी लहर में इंदौर और भी अधिक संक्रमित होता जा रहा है. जिसके चलते शासन प्रशासन को सख्त निर्णय लेना पड़ा है. 

Similar News