एमपी के छिंदवाड़ा में भीषण सड़क हादसा, बारातियो से भरी बोलेरो गड्ढे में गिरी, 7 की गई जान

Chhindwara Accident News: एमपी के छिंदवाड़ा जिले में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया।

Update: 2022-06-16 08:11 GMT

Chhindwara Bolero Accident News Today: एमपी के छिंदवाड़ा जिले में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमे एक तीन साल के मासूम समेत सात लोगो की दर्दनाक मौत हो गई, और तीन लोग घायल हो गए। जिनका जिला हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि टू व्हीलर वाहन को बचाने के चक्क्र में बारात की बोलेरो गड्ढे में ​जा गिरी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोड़ामऊ से बारातियों की बोलेरो छिंदवाड़ा (Chhindwara) की ओर जा रही थी। गाडी में 12 बाराती सवार थे। हादसे के चश्मदीदों ने मीडिया को जानकारी दी कि रास्ते में सड़क के किनारे उतरते वक्त मोटरसाइकिल सवारों को बचाने के प्रयास में बोलेरो बेकाबू हो गई और पास के एक गड्ढे में जा गिरी।

इस दौरान इस भीषण हादसे में छह बारातियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक की मौत अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई। मृतकों में अधिकांश लोग छिंदवाड़ा के लेंदागोंदी के रहने वाले थे।

7 की दर्दनाक मौत 

  • राजकुमार (40 साल) सुखराम चौरे, निवासी आगरपुर, थाना बिच्छूआ
  • सागर उर्फ शिवपाल (31 साल) पिता मंगल, निवासी जमुनिया, बिच्छूया
  • रंजीत (35 साल) पिता बिस्तु उइके, निवासी लेंदागोंदी
  • दिप्पू उर्फ दिपेंद्र इवनाती (3 साल) निवासी लेंदागोंदी
  • अजय (32 साल) पिता बलवान इवनाती, निवासी लेंदागोंदी
  • सचिन (19 साल) पिता रामदिन, निवासी धनोरा थाना देवलापार नागपुर
  • 7. रामनाथ पिता दादूलाल इन्वाती, निवासी कर्मझिरी थाना कुरई
Tags:    

Similar News