Habibganj-Rewa Rewanchal Express सहित इन ट्रेनों की धुलाई के लिए अपनाया जा रहा शानदार तरीका, 2 करोड़ की लागत से बना नया प्लांट

नई दिल्ली : हबीबगंज-हजरत निजामुद्दीन भोपाल एक्सप्रेस (Habibganj-Hazrat Nizamuddin Bhopal Express), हबीबगंज-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस (Habibganj-Jabalpur Janshatabdi Express), हबीबगंज-रीवा रेवांचल एक्सप्रेस (Habibganj-Rewa Rewanchal Express), हबीबगंज-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस (Habibganj-Agartala Weekly Express), हबीबगंज-पुणे साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस (Habibganj-Pune Weekly Humsafar Express) सहित कई ट्रेनों में सफाई को लेकर लाखो रूपए खर्च कर दिए जाते है.

Update: 2021-07-23 17:04 GMT

नई दिल्ली : हबीबगंज-हजरत निजामुद्दीन भोपाल एक्सप्रेस (Habibganj-Hazrat Nizamuddin Bhopal Express), हबीबगंज-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस (Habibganj-Jabalpur Janshatabdi Express), हबीबगंज-रीवा रेवांचल एक्सप्रेस (Habibganj-Rewa Rewanchal Express), हबीबगंज-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस (Habibganj-Agartala Weekly Express), हबीबगंज-पुणे साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस (Habibganj-Pune Weekly Humsafar Express) सहित कई ट्रेनों में सफाई को लेकर लाखो रूपए खर्च कर दिए जाते है.

इन ट्रेनों में 4 से 5 सफाई कर्मी कई घंटो तक ट्रेन साफ़ करते है और उसमे कई लीटर पानी खर्च हो जाता है. ऐसे में हबीबगंज रेलवे यार्ड ने एक आटोमैटिक मशीन लगा दिया है जिसमे 10 से 15 लीटर पानी की बचत भी होगी। 

बता दे की हबीबगंज रेलवे यार्ड में लगा ऑटोमैटिक वॉशिंग प्लांट 10 से 15 मिनट में 24 कोच वाली ट्रेनों के डिब्बों को धो डालेगा. बता दे की इस ऑटोमैटिक वॉशिंग प्लांट को 2 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. 

Similar News