नागपुर जाने वाली बस में डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाश गिरफ्तार : Satna News

नागपुर जाने वाली बस में डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाश गिरफ्तार : Satna News सतना / Satna : बीते दिवस सेमरिया रोड स्थित पुलिया के पास 5 की

Update: 2021-02-16 06:48 GMT

नागपुर जाने वाली बस में डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाश गिरफ्तार : Satna News

सतना / Satna : बीते दिवस सेमरिया रोड स्थित पुलिया के पास 5 की संख्या में बदमाश नागपुर जाने वाली बस को लूटने की योजना बना रहे थे। इसी बीच सतना पुलिस अधीक्षक को मुखबिर से जानकारी प्राप्त हो गई। जहां पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी द्वारा घेराबंदी करते हुए बदमाशों को पकड़ लिया। गिरफ्तार बदमाशों में ललित उर्फ लकी सिंह पटेल, ाीरू सिंह पटेल, दीपक कुमार वर्मा, राहुल सिंह पटेल, विष्णु साकेत शामिल हैं। पुलिस ने बदमाशों से पिस्टल, जिंदा कारतूस, तलवार, राड, डंडा बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

UP Double Murder / प्रेमिका को देना था हीरे का हार, पैसों के लिए पूर्व CM Kamalnath के भाई-भाभी की कर दी हत्या..

Satna नगर निगम आयुक्त Amanvir Singh बनाए गए बैतूल कलेक्टर

Similar News