भाजपा विधायक ने सीएम से कहा - शुक्रवार को 14 मौतें, प्रशासन ने 2 क्यों बताया? शिवराज ने टोंका तो बोलें - 'आप सच नहीं सुनना चाहते तो चुप हो जाता हूं'

MP News in Hindi / भोपाल. शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) और सभी जिलों के जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक हुई थी. इस बैठक में जबलपुर के भाजपा विधायक अजय विश्नोई (Jabalpur BJP MLA Ajay Vishnoi) ने अपनी ही सरकार को आड़े हाँथ ले लिया. अजय विश्नोई ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जिस पर सीएम शिवराज ने उन्हें टोंक दिया. 

Update: 2021-04-10 23:12 GMT

MP News in Hindi / भोपाल. शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) और सभी जिलों के जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक हुई थी. इस बैठक में जबलपुर के भाजपा विधायक अजय विश्नोई (Jabalpur BJP MLA Ajay Vishnoi) ने अपनी ही सरकार को आड़े हाँथ ले लिया. अजय विश्नोई ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जिस पर सीएम शिवराज ने उन्हें टोंक दिया. 

कोरोना से 14 मौतें, प्रशासन ने दो क्यों बताएं?

आरोप लगाते हुए कहा कि शुक्रवार को जबलपुर में कोरोना से 14 मौते हुई हैं, जिसकी सूची मेरे पास है. लेकिन प्रशासन ने 2 ही मौतें बताई हैं. सच्चाई क्यों छुपाई जा रही है? विश्नोई यहीं नहीं रुके. उन्होंने प्रशासन की नाकामी के उदाहरण देने शुरू कर दिए.

उन्होंने कहा कि प्रशासन एक बेरोमीटर लेकर चल रहा है. मरीज RT-PCR टेस्ट की जांच रिपोर्ट का इंतजार किए बिना ही रैपिड एंटीजन टेस्ट करा कर इलाज शुरू कर देता है. इस कारण प्राइवेट अस्पताल में बेड की मारामारी हो रही है. प्रशासन सही आंकड़े नहीं बता रहा.

सीएम ने टोंका...

इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें टोका- अजय, सभी जिलों के साथ बात करनी है. ऐसे में जरूरी सुझाव हों तो दें. इस पर विश्नोई ने कहा- यदि आप सच नहीं सुनना चाहते, तो मैं चुप हो जाता हूं. बता दें कि प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय विश्नोई वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

Similar News