ठंडे बस्ते में अनुुकंपा नियुक्ति प्रक्रिया, तीन दर्जन आवेदन कर रहे इंतजार

ठंडे बस्ते में अनुुकंपा नियुक्ति प्रक्रिया, तीन दर्जन आवेदन कर रहे इंतजार रीवा। जिले की पंचायत एवं ग्रामीण विभाग के हाल कुछ ऐसे हैं कि सरकार

Update: 2021-02-16 06:40 GMT

ठंडे बस्ते में अनुुकंपा नियुक्ति प्रक्रिया, तीन दर्जन आवेदन कर रहे इंतजार

रीवा। जिले की पंचायत एवं ग्रामीण विभाग के हाल कुछ ऐसे हैं कि सरकार बदलते ही अनुकंपा नियुक्त की फाइलें ठंडे बस्ते में पहुंच गई।

वहीं नियुक्ति के इंतजार में तीन दर्जन के करीब आवेदक इंतजार कर रहे हैं।

लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं। जानकारी के अनुसार पूर्व सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल के प्रयास से पंचायत विभाग में सचिवों की अनुकंपा नियुक्ति की फाइलों के निराकर की प्र्रक्रिया तेज की गई थीं।

AMAZON DEALS – UPTO 50% OFF

Full View Full View Full View

इसके लिए पूर्व पंचायत मंत्री ने कलेक्टर से लेकर जिला पंचायत सीईओ को काडे निर्देश दिये थे। लेकिन सरकार बदते ही अधिकारियों का रुख भी बदल गया।

प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

पूर्व पंचायत मंत्री के निर्देश के बाद सभी ब्लाक से अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण मंगाये गये थे।

बाकायदा इसके लिए आवेदन पत्र भी मंगा कर जिला पंचायत कार्यालय भेज दिया गया था।जिला पंचायत सीईओ तथा एडिसनल सीईओ की अध्यक्षता में आवेदनों पर विचार भी किया जा रहा था।

लेकिन इसी बीच सरकार बदल गई और एक बार फिर उन आवेदनों को ठंडे बस्ते में बंद कर दिया।

हालत यह है कि सभी ब्लाक के पंचायत सचिवों की लगभग 35 अनुकंपा नियुक्ति की फाइलें निराकरण का इंतजार कर रही हैं।

नियम आ रहे आडे

अनुकंपा नियुक्ति के आवेदनों की जांच प्रक्रिया पुरी हो चुकी है। वह आवेदनो को नियामानुसार जांचा जा चुका हैं।

लेकिन आरक्षण नियम में कुछ अर्चन होने की वजह से पदों की कमी महशूस की जा रही हैं।

वही इस मामले में पंचायत सीईओ का भी यही कहना है कि वर्तमान समय में एसी और

एसटी के कुछ पद जिले में रिक्त हैं लेकिन उनके आवेदन नही है।

जबकि सामान्य वर्ग और पिछडा वर्ग में पदो की कमी है और आवेदन ज्यादा है।

वहीं सीईओ ने कहा कि इस सम्बंध में सरकार से गाइड लाइन मांगी गई है। वहां से कुछ निर्देश आने के बाद ही नियुक्ति के सम्बंध में कोई प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा सकती है।

गुपकार गठबंधन पर भड़के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पढ़िए पूरी खबर

MP : नकली, मिलावटी सामानों के निर्माताओं और विक्रेताओं के खिलाफ अभियान चलाएगी शिवराज सरकार

किसानो के लिए मुख्यमंत्री शिवराज ने दे दी सबसे बड़ी सौगात, पढ़िए

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook | WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News

ये है दमदार बैटरी वाले Smartphones जिनमे चल रहे है धमाकेदार ऑफर्स, अभी देखे

Similar News