यात्रीगण कृपया ध्यान दें! भोपाल मंडल की इन ट्रेनों के संचालन में हुआ बदलाव

भोपाल रेल मंडल (Bhopal Railway Division) की कुछ ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है।

Update: 2021-10-12 07:59 GMT

Indian Railway

भोपाल (Bhopal) 1 अक्टूबर 2021 से प्रभावशील रेलवे की समय-सारणी के अनुसार भोपाल मण्डल (Bhopal Railway Division) से होकर गुजरने वाली गाड़ियों के भोपाल स्टेशन पर आगमन और प्रस्थान समय में मामूली परिवर्तन किया गया है।

जिसके अनुसार

  • 02887 विशाखापट्टनम- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्पेशल (Visakhapatnam- Hazrat Nizamuddin Express Special) भोपाल स्टेशन पर 07.03 बजे पहुंचकर, 07.08 बजे प्रस्थान करेगी।
  • 02779 वास्कोडिगामा - हजरत निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस स्पेशल (Vasco da Gama - Hazrat Nizamuddin Goa Express Special) भोपाल स्टेशन पर 19.10 बजे पहुँचकर 19.20 बजे प्रस्थान करेगी।
  • 04063 भुसावल - हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस स्पेशल (Bhusawal - Hazrat Nizamuddin Gondwana Express Special) भोपाल स्टेशन पर 19.30 बजे पहुंचकर, 19.35 बजे प्रस्थान करेगी।
  • 06168 हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनन्तपुरम सेंट्रल एक्सप्रेस स्पेशल (Hazrat Nizamuddin-Thiruvananthapuram Central Express Special) भोपाल स्टेशन पर 15.25 बजे पहुँचकर, 15.30 बजे प्रस्थान करेगी।
  • 02618 हजरत निजामुद्दीन - एर्नाकुलम मंगला एक्सप्रेस स्पेशल (Nizamuddin - Ernakulam Mangala Express Special) भोपाल स्टेशन पर 16.25 बजे पहुँचकर, 16.30 बजे प्रस्थान करेगी।
  • 01466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस स्पेशल (Jabalpur-Somnath Express Special) भोपाल स्टेशन पर 20.00 बजे पहुँचकर, 20.15 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

रेलवे प्रवक्ता का कहना है कि यात्री ट्रेन की सही स्थिति एनटीईएस / 139 से पता करके रेलवे स्टेशन पर पहुंचे।

Tags:    

Similar News