काम की खबर: राजधानी भोपाल की इस एक्सप्रेस ट्रेन का बदला टाइम-टेबल, फटाफट से करें चेक
Bhopal Lucknow Weekly Express Train News: भोपाल समेत एमपी के लाखो रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है।;
Indian Railways
Bhopal Lucknow Weekly Express Train News: भोपाल समेत एमपी के लाखो रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। बता दें कि भोपाल की प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों में से एक भोपाल-लखनऊ साप्ताहिक गरीबरथ एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन किया गया है।
जानकारी के अनुसार 12594 भोपाल-लखनऊ साप्ताहिक गरीबरथ एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन से 00.05 बजे (सोमवार) से यात्रा प्रारम्भ करने के बजाय 23.55 बजे (रविवार) के रूप में संशोधित किया गया है।
अब यह गाडी रविवार को 23.55 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। अतः गाड़ी संख्या 12594 भोपाल-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक गरीबरथ एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ करने वाले यात्री कृपया रविवार को 23.55 बजे से पूर्व भोपाल स्टेशन पहुँचे, ताकि आपको कोई असुविधा ना हो।