यात्रीगण ध्यान दें! जबलपुर, हबीबगंज, इटारसी से चलने वाली 55 से ज्यादा ट्रेनों का टाइम बदला

जबलपुर, हबीबगंज, इटारसी से चलने वाली 55 से ज्यादा ट्रेनों का टाइम बदला गया है।

Update: 2021-10-04 03:16 GMT

Railway Time Change News: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने जबलपुर (Jabalpur),हबीबगंज (Habibganj) और इटारसी (Itarsi) से चलने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। इससे पश्चिम मध्य रेलवे (Western Central Railway) से संचालित होने वाली 50 से ज्यादा ट्रेनों पर सीधा असर पड़ा है।

जानकारी के मुताबिक जबलपुर श्रीमाता वैष्णवदेवी कटरा स्पेशल (01449), सोमनाथ जबलपुर स्पेशल (01463), अम्बिकापुर जबलपुर इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन (01266), इटारसी-भोपाल (01271), भोपाल-इटारसी (01272), जबलपुर हावड़ा शक्तिपुंज (01447), जबलपुर-सोमनाथ स्पेशल (01466), रीवा- जबलपुर शटल स्पेशल (01706). हबीबगंज- अधारताल स्पेशल (02051), जबलपुर-हबीबगंज स्पेशल (02052), हबीबगंज- जबलपुर स्पेशल (02061), जबलपुर- निजामुद्दीन स्पेशल (02127), जबलपुर-यशवंतपुर स्पेशल (02140) ट्रेनों के समय बदल दिए गए हैं।

रेलवे टाइम टेबल के मुताबिक जबलपुर-नागपुर स्पेशल (02160), जबलपुर-निजामुद्दीन स्पेशल (02174), जबलपुर-निजामुद्दीन स्पेशल (02181), रीवा-जबलपुर स्पेशल (02290), इंदौर-जबलपुर स्पेशल (02291), इटारसी कटनी स्पेशल (06619), बीना-कटनी स्पेशल (06621), कटनी-बरगवां स्पेशल (06623), हबीबगंज-रीवा स्पेशल (02185), हबीबगंज पुणे स्पेशल (02152), हबीबगंज-निजामुद्दीन स्पेशल (02155), इंदौर-कोटा स्पेशल (02300) ट्रेनों का टाइम भी बदला गया है।

घर से निकलने से पहले लें ट्रेन की जानकारी

भारतीय रेल (Indian Railways) ने न्यू टाइम टेबल (New Time Table) जारी करने का निर्णय लिया गया है। जो कि दिनाँक 01.10.2021 से प्रभावी हो गया। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल (Wester Central Railways) के तीनों मण्डलो से प्रारम्भ होने वाली एवं गुजरने वाली गाड़ियों के न्यू टाइम टेबल (New Time Table) के अनुसार परिवर्तन किया गया है। यात्रियों को अपनी सुविधानुसार यात्रा की शुरू करने से पहले रेलवे द्वारा उपलब्ध सूचना प्रणाली एनटीईएस एवं पूछताछ नंबर 139 पर सही जानकारी प्राप्त कर यात्रा  लिए प्रस्थान करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा अधिकृत रेलवे पूछताछ वेबसाइटों के माध्यम से भी जानकारी हासिल कर  सकते है। जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जासके।

Tags:    

Similar News