भैसों से भरा ट्रक पुलिया के नीचे गिरा, 6 की मौत : Satna News
भैसों से भरा ट्रक पुलिया के नीचे गिरा, 6 की मौत : Satna News सतना / Satna : जिले के मझगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत भैसों से भरा एक ट्रक अचानक प
भैसों से भरा ट्रक पुलिया के नीचे गिरा, 6 की मौत : Satna News
सतना / Satna News : जिले के मझगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत भैसों से भरा एक ट्रक अचानक पुलिया के नीचे गिर गया। इस घटना में 6 भैसों की मौके पर ही मौत हो गई हैं। वहीं ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है। मिली जानकारी अनुसार मझगवां थाना क्षेत्र के पिण्डरा से बरौंधा रोड पर झरी के पास अनियंत्रित ट्रक एमपी 19 एचए 5592 पुलिया के नीचे गिर गया। जहां 6 भैसों की मौत हो गई है जबकि जीवित भैंसों को पिकअप में लोडकर ट्रक चालक रफूचक्कर हो गया।
खुलेआम चल रही पशु तस्करी
यह मार्ग पशु तस्करी के लिए सुगम बना हुआ है। यही कारण है कि आये दिन पशु तस्करी करते वाहन देखे जा रहे हैं। अभी हाल ही में एक पकड़ा भी गया था। लेकिन पुलिस प्रशासन के ढुलमुल रवैये के कारण पशु तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। जिस कारण पशु असमय काल के गाल समा रहे हैं।
नागपुर जाने वाली बस में डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाश गिरफ्तार : Satna News
खड़े हाइवा में घुसी कार, एक की मौत, तीन की हालत नाजुक : SATNA NEWS
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like