मध्यप्रदेश में 12वी का रिज़ल्ट आने से पहले छात्रों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी, पढ़िए नहीं रह जाएंगे अंजान...
मध्यप्रदेश: कोरोना काल में जूझ रहे प्रदेश में दिक्कते तो आ रही है लेकिन शिवराज सरकार किसी को दुखी नहीं करना चाहती। इसलिए बता दे शिवराज सरकार की 2009 से चल रही योजना को दोबारा पटरी में लाया जा रहा है. आपको बता दे की आज 27 जुलाई को करीब 3 बजे 12वी का रिज़ल्ट आ रहा है और शिवराज सरकार उन छात्रों को प्रोत्साहित करेगी जिन्होंने टॉप मारा है.रीवा में हालत बेकाबू, कोरोना पॉजिटिव 2 मरीजों की मौत, LOCKDOWN के बाद भी 16 नए मामलेछात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी वाला फैसला लिया है। सरकार का ऐलान है कि, प्रदेश में जो भी छात्र टॉप ( Topper student ) करेंगे को उन्हें योजना के तहत सरकार द्वारा लैपटॉप ( Laptop ) खरीदने के लिए 25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
SATNA पुलिस ने पकड़ा अंतराज्यीय गैंग, 2 करोड़ 77 लाख नगदी सहित कई गाड़िया और गांजा जप्तछात्रों को लैपटॉप देने की योजना 2009 में शिवराज सरकार द्वारा ही शुरु की गई थी। योजना के तहत 12वीं की परीक्षा में 85 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों को लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिये जाते थे।शिवराज सरकार की इस स्कीम से बच्चो में ख़ुशी की लहर है आपको बता दे की कमलनाथ सरकार ने बनते ही इस योजना पर विराम लगा दिया था लेकिन पुनः शिवराज सरकार ने आकर इन योजनाओ की पुनार्वृति की.