MP में 3 MAY के बाद रात 12 बजे तक खुल सकती है दुकाने, प्लान तैयार

MP में 3 MAY के बाद रात 12 बजे तक खुल सकती है दुकाने, प्लान तैयारMP. लॉकडाउन के बाद बाजार को पटरी पर लाने के लिए प्रदेश की शिवराज सरकार बड़े

Update: 2021-02-16 06:21 GMT

MP में 3 MAY के बाद रात 12 बजे तक खुल सकती है दुकाने, प्लान तैयार

MP. लॉकडाउन के बाद बाजार को पटरी पर लाने के लिए प्रदेश की शिवराज सरकार बड़े कदम उठाने की तैयारी कर रही है। इसके तहत प्रदेश में दुकानें खुलने और बंद करने का वक्त में बदलाव किया जा सकता है।

बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश में दुकानें खोलने का वक्त सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक किया जा सकता है। इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को प्लान बनाने के निर्देश दे दिए हैं।

रीवा: लॉकडाउन में पैदल लौट रहें श्रमिकों को वाहन ने कुचला, दो की मौत, दो गंभीर

इसके साथ ही शिवराज सरकार ने तय किया है कि लॉकडाउन के बाद चीन से आने वाली कंपनियों के लिए मध्य प्रदेश में उद्योग लगाने और निवेश के लिए बेहतर माहौल दी जाएगी। इसके लिए शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से कहा कि उद्योग और श्रम नीति ऐसी बनाई जाए कि यह कंपनियां मध्य प्रदेश आने को मजबूर हो जाएं।

सीधी: रीवा में जांच के लिए फिर भेजे गए 21 कोरोना संदिग्धों के सैंपल

एक रिटर्न का नियम

सिएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से कहा कि ऐसा नियम बनाया जाए, जिससे कारोबारियों को सिर्फ एक ऑनलाइन रिटर्न भरना पड़े। फिलहाल 16 श्रम कानूनों में 61 रजिस्टर के स्थान पर एक रजिस्टर रखने और 13 रिटर्न के बजाय 2 रिटर्न का प्रवधान किया है।

Similar News