प्रशासनिक कसावट: सीएम शिवराज का सतना में बड़ा ऐलान, अगर पटवारी गैरहाजिर हुआ तो कलेक्टर..

प्रशासनिक कसावट: सीएम शिवराज का सतना में बड़ा ऐलान, अगर पटवारी गैरहाजिर हुआ तो कलेक्टर..सतना। ध्वजारोहण रीवा में करने के बाद सतना

Update: 2021-02-16 06:45 GMT

प्रशासनिक कसावट: सीएम शिवराज का सतना में बड़ा ऐलान, अगर पटवारी गैरहाजिर हुआ तो कलेक्टर..

सतना। ध्वजारोहण रीवा में करने के बाद सतना पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ा एलान करते हुए कहा कि अगर पटवारी क्षेत्र में गैरहाजिर होता है तो कलेक्टर पर भी कार्रवाई की जायेगी। सीएम का यह ऐलान प्रशासनिक कसावट की ओर इसारा कर रहा है।

सीएम का कहना था कि प्रदेश मे अब माफियाओं के राज के अंत का समय आ गया है। बेटियांे की इज्जत के साथ खिलवाड अब नहीं चलेगा। उन्होने प्रशासनिक अधिकारियो को कहा कि सरकार उनके साथ है। गरबो का हक मारने वालों के जेल भेजो।

KISAN RALLY VIOLENCE : दिग्विजय सिंह ने कहा, पुलिस ने किसानों को उकसाया, इसलिए हुई हिंसा

सतना पहुचे सीएम ने एरोड्रम मे भाजपा नेताओं से मुलाकात की। वहीं भरहुत होटल में सतना विकास के रोडमैप की जानकारी ली। बाद में अमौधा बस्ती में छेदीलाल कोल के यहां भोजन किया। उनके साथ भोजन मे ंछेदीलाल के अलावा सीएम और सांसद गणेश सिंह साथ में रहे। सीएम ने छेदीलाल के यहां चने की भाली, हांथ से बनी पोई रोटी के साथ कैथे की चटनी खाई और भेाजन की खूब सराहना की।

बीटीआई ग्राउंड में करोडों के विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा लोकार्पण किया। वहीं जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश का विकास उनकी प्राथमिकता मे है। सतना में नर्मदा नदी का पानी हर हाल मे ंआयेगा। वही उन्होने कहा कि गरीबों का हक उसे ही मिलना चाहिए।

अधिकारियो की ओर इशारे से कहा कि अगर गरीबों के हक मे कोई डाका डाले तो उन्हे जेल का रास्ता दिखाओ। वही बेटियों के इज्जत न करने वालों पर हर हाल में कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होने कहा कि कलेक्टर ऐसा निश्चित करें कि हर पटवारी सप्ताह मे दो दिन हर हाल में आपने मुख्यालय मे ंरहे। अन्यथा कलेक्टरों पर भी कार्रवाई होगी।

साथ ही शिवराज सिंह ने माफियाओ पर भी जमकर बरसे तथा अधिकारियो को कहा कि सरकार उनके साथ है वह माफियाओं का राज समाप्त करने के लिए सख्त कदम उठाएं। सरकार कर्मचारियों के एरियर के पाई पाई का भुगतान करेगी। इसके लिए कर्मचारियों को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है।

विंध्य प्रदेश बनाने की मांग हुई तेज, चुरहट के लिए रवाना हुआ 300 कारों का काफिला

MP : दुर्घटनाग्रस्त कार में मिला 121 किलोग्राम गांजा, पुलिस ने किया जब्त, आरोपी फरार

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News