दुनिया में सबसे लंबे हैं इस शख्स के नाखून, 66 साल बाद काटने को तैयार

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 05:56 GMT

पुणे के 82 वर्षीय श्रीधर चिल्लाल अपने लंबे नाखून की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. श्रीधर ने अपने बाएं हाथ के नाखूनों को साल 1952 से नहीं काटा है, लेकिन अब 82 साल की उम्र में वह अपने नाखूनों को काटने के लिए राजी हो चुके हैं.

श्रीधर के नाखून काटने के लिए न्यू यॉर्क के 'Ripley’s Believe It or Not!' म्यूजियम में एक सेरेमनी का आयोजन किया गया है जिसमें श्रीधर अपने नाखूनों को लगभग 66 वर्षों के बाद काटेंगे.

श्रीधर के उल्टे हाथ के सभी नाखूनों की लंबाई लगभग 909.6 सेंटीमीटर बताई जा रही है. उनका सबसे लंबा नाखून अंगूठे का है जिसकी लंबाई 197.8 सेंटीमीटर है. साल 2006 में का नाम उनके लंबे नाखूनों की वजह से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक दर्ज किया जा चुका है.

खबरों के मुताबिक, श्रीधर ने अपने कटे हुए नाखूनों को म्यूजियम में रखने की इच्छा जताई थी. जिसके बाद श्रीधर को उनके नाखून काटने के लिए अमेरिका ले जाया गया है. नाखून काटने की सेरेमनी के बाद उनके नाखूनों को 'Ripley’s Believe It or Not!'म्यूजियम में ही रखा जाएगा.

Similar News