इसलिए गलती से भी फोन में ना रखें प्राइवेट वीडियोज

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 05:54 GMT
हर कोई चाहता है कि वह अपने निजी पलों को संजोकर रखे. इस चक्कर में कई बार लोग अंतरंग पलों के वीडियोज भी स्मार्टफोन में रखते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है... लेकिन शायद आपको नहीं पता है कि ज्यादातर स्मार्टफोन्स के लॉक आसानी से खोले जा सकते हैं. ऐसे में अगर आप अपने अंतरंग पलों को सेव करके रखते हैं तो इससे आपको बड़ा नुकसान हो सकता है.
2017 में इंडिया टुडे द्वारा किए गए एक सर्वे के मुताबिक 5 में से 1 कपल अपने अंतरंग पलों को फोन में सेव रखते हैं. साल भर में हज़ारों केस ब्लैकमेल, सुसाइड और तलाक के आते हैं जिनकी वजह स्मार्टफोन से ली गई तस्वीरें/वीडियो होते हैं. कुछ ऐसे भी संदिग्ध ऐप्लीकेशन होते हैं जिन्हें हम इन्स्टॉल करते वक्त परमिशन दे देते हैं. ऐसे ऐप भी निजता के लिए खतरा है.
यही नहीं कई केस ऐसे भी आए हैं जिनमें लैपटॉप के कैमरे को हैक करके लोगों के अंतरंग पलों को रिकॉर्ड कर उन्हें ब्लैकमेल किया गया. इसलिए बेहतर यही है कि ऐसे पलों के दौरान आप अपने फोन/ लैपटॉप से दूरी बनाकर रखें.

Similar News