अभी हुई है शादी तो अपने बेडरूम में न रखे ये सामान, नहीं हो जाएगा बड़ा नुकसान

आजकल के समय में हो रहे बदलाव लोगो के मन को भी बदलते जाते है. अगर आप नवविवाहित है तो ये खबर आपके लिए है. नवविवाहित दंपति को वास्तुशास्त्र के अनुसार बेडरूम में केवल एक गद्दे का प्रयोग करना चाहिए। बेड पर दो गद्दे का प्रयोग दामपत्य जीवन में दूरियां लाता है। नए जोड़ों को नए गद्दे का प्रयोग करना चाहिए।

Update: 2021-03-24 15:26 GMT

आजकल के समय में हो रहे बदलाव लोगो के मन को भी बदलते जाते है. अगर आप नवविवाहित है तो ये खबर आपके लिए है. नवविवाहित दंपति को वास्तुशास्त्र के अनुसार बेडरूम में केवल एक गद्दे का प्रयोग करना चाहिए। बेड पर दो गद्दे का प्रयोग दामपत्य जीवन में दूरियां लाता है। नए जोड़ों को नए गद्दे का प्रयोग करना चाहिए।

बेडरूम में आप किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक आइटम ना रखें, इससे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है। साथ ही आप किसी भी प्रकार को पौधा और पानी वाली वस्तुएं ना रखें, जैसे मछली घर और पानी का प्याला आदि। नए जोड़े अपने कमरे में बेड उार, उार-पूर्व या फिर दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें।

Similar News