ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 05:59 GMT

रीवा। विधानसभा निर्वाचन 2018 को दृष्टिगत रखते हुए मोटर यान नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

प्रमुख सचिव परिवहन विभाग ने जिलों के कलेक्टर व पुलिस अधीक्षकों से कहा है कि वाहनों की बाडी में बिना अनुमति फेरबदल किये जाने पर कार्यवाही करते हुए अनाधिकृत रूप से हूटर, सायरन, बैनर, ब्लैकफ़िल्म व पोस्टर आदि पर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।

साथ ही बिना अनुमति अथवा बिना परमिट के निजी वाहनों के व्यावसायिक वाहनों का उपयोग किये जाने सहित बिना परमिट वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश दिये गए हैं।

जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ परिवहन विभाग दिये गये निर्देशों का आपसी समन्वय से पालन सुनिश्चित कराते हुए साप्ताहिक प्रगति से परिवहन आयुक्त को अवगत करायेंगे।

Similar News