DSP ख्याति मिश्रा के पारिवारिक विवाद में कटनी में आधी रात पुलिसिया बवाल, डीएसपी बेटी से मिलने रीवा से गए परिजनों को पुलिस ने हिरासत में लिया
मध्य प्रदेश के कटनी जिले में हाल ही में अमरपाटन स्थानांतरित हुईं DSP ख्याति मिश्रा के पारिवारिक विवाद ने शनिवार देर रात नाटकीय मोड़ ले लिया। DSP की शिकायत पर पुलिस ने उनके कटनी स्थित सीएसपी बंगले पर पहुंचकर उनके माता-पिता, ससुराल और मायके पक्ष के कई सदस्यों को हिरासत में ले लिया।;
मध्य प्रदेश के कटनी जिले में शनिवार देर रात एक महिला पुलिस उपाधीक्षक (DSP) ख्याति मिश्रा के पारिवारिक विवाद को लेकर हाई-वोल्टेज ड्रामा और पुलिसिया कार्रवाई देखने को मिली। ख्याति मिश्रा, जो हाल ही में कटनी में नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) के पद से स्थानांतरित होकर मैहर जिले के अमरपाटन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (SDOP) के पद पर पदस्थ हुई हैं, के कटनी स्थित सीएसपी बंगले पर भारी पुलिस बल पहुंचा। पुलिस ने डीएसपी बेटी से मिलने रीवा से कटनी पहुंचे माता-पिता, उनकी बहन, मामी, 10 वर्षीय बेटे और उनके पति के परिवार के कुछ सदस्यों सहित दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लेकर महिला थाने पहुंचा दिया।
क्या है पूरा मामला...
जानकारी के अनुसार, DSP ख्याति मिश्रा का उनके पति, दमोह में पदस्थ तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा, के साथ पिछले लगभग छह महीने से गंभीर पारिवारिक विवाद चल रहा है। शनिवार को ख्याति मिश्रा के मायके (कथित तौर पर रीवा-मऊगंज क्षेत्र से) और ससुराल पक्ष के कुछ लोग उनसे मिलने और संभवतः उन्हें अपने साथ ले जाने के उद्देश्य से कटनी स्थित उनके सीएसपी आवास पर पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि जब परिवार के लोग बंगले के अंदर ख्याति मिश्रा से बातचीत कर रहे थे, उसी दौरान अचानक कटनी पुलिस की एक बड़ी टीम भारी संख्या में वहां पहुंच गई और पूरे आवास को घेर लिया। कुछ देर की गहमागहमी के बाद, पुलिस ने ख्याति मिश्रा के माता-पिता नागेंद्र मिश्रा व सुलोचना मिश्रा, बहन हर्षिता, मामी रोशनी और उनके 10 वर्षीय बेटे विख्यात के साथ-साथ उनके पति तहसीलदार शैलेंद्र शर्मा की मां शुशीला शर्मा और चाची अरुणा शर्मा को भी हिरासत में ले लिया और उन्हें महिला थाने ले जाया गया।
परिजनों का पुलिस पर मारपीट, दुर्व्यवहार और बंधक बनाने का गंभीर आरोप
महिला थाने में लाए गए तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा की चाची अरुणा शर्मा और DSP ख्याति मिश्रा की मां सुलोचना मिश्रा ने मीडिया के समक्ष पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, "हम परिवार के सभी लोग शांतिपूर्वक बंगले में बैठकर ख्याति से बातचीत कर रहे थे, ताकि पारिवारिक मसले को सुलझाया जा सके। इसी दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी अचानक घर के अंदर घुस आए और बिना कुछ बताए या कोई कारण स्पष्ट किए परिवार के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने महिलाओं, पुरुषों और यहां तक कि बच्चों के साथ भी धक्का-मुक्की और मारपीट की। जब हमने इसका कारण पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया गया और हमें जबरदस्ती बंधक बनाकर महिला थाने ले आए। हमारे सभी के मोबाइल फोन भी पुलिस ने छीन लिए ताकि हम किसी से संपर्क न कर पाएं और अपनी बात बाहर न पहुंचा सकें।"
थाने के गेट पर DSP के पति को रोका, अधिकारियों से हुई तीखी बहस
अपने परिजनों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की जानकारी मिलने पर जब DSP ख्याति मिश्रा के पति, तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा, महिला थाने पहुंचे तो उन्हें थाने के मुख्य गेट पर ही DSP प्रभात शुक्ला ने रोक दिया। उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई, जिसको लेकर तहसीलदार शर्मा और DSP शुक्ला के बीच काफी देर तक तीखी बहस भी हुई। स्थिति को तनावपूर्ण होता देख कोतवाली टीआई भी मौके पर पहुंचे और महिला थाने के मुख्य द्वार को एहतियातन लोहे की रेलिंग लगाकर बंद कर दिया गया, ताकि कोई अनधिकृत व्यक्ति अंदर प्रवेश न कर सके।
पुलिस का स्पष्टीकरण: DSP ख्याति मिश्रा की शिकायत पर की गई कार्रवाई
इस पूरे घटनाक्रम और परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों पर कटनी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) डॉ. संतोष डेहरिया ने पुलिस का पक्ष रखते हुए बताया कि DSP ख्याति मिश्रा के परिजन उनसे मिलने के लिए सीएसपी बंगले पर आए थे और वे उन्हें अपने साथ ले जाना चाहते थे, परंतु ख्याति मिश्रा उनके साथ नहीं जाना चाहती थीं। एएसपी के अनुसार, स्वयं DSP ख्याति मिश्रा की ओर से इस संबंध में पुलिस को शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके बाद ही पुलिस टीम कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु बंगले पर पहुंची थी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के विवाद को और अधिक बढ़ने से रोकने तथा शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ही परिजनों को थाने लाया गया है। परिजनों द्वारा लगाए गए मारपीट के आरोपों के संबंध में उनका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है, और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
अमरपाटन में SDOP के पद पर हुआ है ख्याति का तबादला
गौरतलब है कि कटनी में नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) के पद पर लंबे समय तक पदस्थ रहीं ख्याति मिश्रा का हाल ही में प्रशासनिक आधार पर मैहर जिले के अमरपाटन में एसडीओपी के पद पर तबादला किया गया है। उनका अपने पति, दमोह में पदस्थ तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा, के साथ पिछले छह महीने से अधिक समय से गंभीर पारिवारिक विवाद चल रहा है। इससे पूर्व, तहसीलदार शर्मा ने अपनी पत्नी ख्याति मिश्रा पर परिवार के विखंडन सहित कई अन्य गंभीर आरोप लगाए थे और यहां तक कि कटनी के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन से अपनी जान का खतरा भी बताया था। इसके जवाब में ख्याति मिश्रा ने भी अपने पति और ससुराल पक्ष पर कई प्रति-आरोप लगाए थे। माना जा रहा है कि इसी लंबे समय से चले आ रहे पारिवारिक विवाद के चलते यह ताजा तनावपूर्ण घटनाक्रम सामने आया है।