Katni: बारिश के कारण भड़भड़ाकर गिरा मकान, मां-बेटे दबे, मां की मौत, बेटे का चल रहा उपचार

Katni / कटनी। रह-रह कर हो रही बारिश में कटनी जिले के विजयराघावगढ़ में एक कच्चा मकान गिर गया। अचानक हुए हादसे में मां और बेटा उसकी चपेट में आ गये। स्थानीय लोग मकान गिरने की आवाज सुनकार दौडे और मलबे में दबे मां बेटे को निकालने में लग गये। काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर भी निकाल लिया लेकिन बाहर आने के कुछ देर में मां ने दम तोड दिया तो वही बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Update: 2021-07-29 18:59 GMT

Katni / कटनी। रह-रह कर हो रही बारिश में कटनी जिले के विजयराघावगढ़ में एक कच्चा मकान गिर गया। अचानक हुए हादसे में मां और बेटा उसकी चपेट में आ गये। स्थानीय लोग मकान गिरने की आवाज सुनकार दौडे और मलबे में दबे मां बेटे को निकालने में लग गये। काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर भी निकाल लिया लेकिन बाहर आने के कुछ देर में मां ने दम तोड दिया तो वही बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

रिमझिम बारिश का असर

जानकारी के अनुसार विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 की रहने वाली 64 वर्षीय बीना बाई का मकान अचान गिर गया। वह पलंग पर सो रही थी कि अचान से अवाज हुई ओर मकान की एक दीवार उन पर आ गिरी। वहीं पास में उनका बेटा भी सो रहा था। दोनो मलबे में दब गये। 

पडोसियों ने सुनी मकान गिरने की आवाज

बताया जाता है कि जब मकान की दीवार गिरी उस समय लोग अपने घरों में थे। भड़भड़ाकर गिरने की तेज आवाज सुनने के बाद लोग दौडे और बचाने के लिए मलबा हटाने लगे। वहीं लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। 

मलबे से निकलते ही वृद्धा की मौत

लोगों के अथक प्रयास से मां तथा उसके बेटे को निकाल लिया गया। काफी देर तक मलबे में दबे होने से वृद्ध की मौत हो गई। वहीं बेटे को गंभीर हालत में स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया है। जहां डाक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए मेडिकल कालेज जबलपुर के लिए रेफर कर दिया है।

Similar News