IPPB Recruitment 2023: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में जूनियर एसोसिएट सहित अन्य पदों की निकली वैकेंसी, 28 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन
IPPB Recruitment 2023: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) द्वारा वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके तहत यहां विभिन्न पदों पर भर्ती की जानी है।
IPPB Recruitment 2023: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) द्वारा वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके तहत यहां विभिन्न पदों पर भर्ती की जानी है। आईपीपीबी द्वारा निकाली गई वैकेंसी के लिए अभ्यर्थी अपना आनलाइन आवेदन आफिशियल वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। 28 फरवरी तक आनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
आईपीपीबी वैकेंसी डिटेल्स
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा जिन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मंगाए गए हैं। उनमें कुल पदों की संख्या 41 बताई गई है। जिसमें जूनियर एसोसिएट आईटी के 15 पद, असिस्टेंट मैनेजर आईटी के 10 पद, मैनेजर आईटी के 9 पद शामिल हैं। इसके साथ ही सीनियर मैनेजर आईटी के 5 पद और चीफ मैनेजर आईटी के 2 पदों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं।
आईपीपीबी चयन प्रक्रिया
आईपीपीबी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने के बाद यह चयन प्रक्रिया रहेगी। जिसमें उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। हालांकि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक इसके लिए इंटरव्यू के अलावा मूल्यांकन, ग्रुप डिस्कशन या आनलाइन परीक्षा का भी आयोजन कर सकता है।
आईपीपीबी आवेदन प्रक्रिया
इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की आफिशियल वेबसाइट ippbonline.com पर जाना होगा। जहां पर अभ्यर्थी अपना आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ भी कर दी गई है। अभ्यर्थियों को आवेदन की गई स्कैन काॅपी के साथ एक ईमेल भेज सकते हैं। उनको अपना बायोडाटा आवेदन करने की अंतिम तिथि से पहले ईमेल आईडी careers@ippbonline.in पर भेजना होगा।