NHB Recruitment 2023: नेशनल हाउसिंग बैंक में निकली वैकेंसी, अभ्यर्थी पद व योग्यता जान लें
NHB Recruitment 2023: नेशनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी) में वैकेंसी निकाली गई है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार अधिकारियों के पदों पर भर्ती की जानी है।
NHB Recruitment 2023: नेशनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी) में वैकेंसी निकाली गई है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार अधिकारियों के पदों पर भर्ती की जानी है। जिसके लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। राष्ट्रीय आवास बैंक में संविदा के आधार पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। अभ्यर्थी एनएचबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी निर्धारित की गई है।
एनएचबी वैकेंसी डिटेल
राष्ट्रीय आवास बैंक में कुल 35 अधिकारी के पदों पर भर्ती की जानी है। जिनमें जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेज, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, रीजनल मैनेजर, मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के सीएक्सओ लेवल पदों और प्रोटोकॉल ऑफिसर के पद शामिल हैं। इन पदों पर अभ्यर्थियों की संविदा आधार पर भर्ती की जाएगी। संविदा की अवधि प्रारंभ में तीन वर्ष होगी जिसको दो वर्षों तक के लिए और बढ़ाया जा सकता है।
एनएचबी वैकेंसी योग्यता
नेशनल हाउसिंग बैंक में ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास यह योग्यता होनी आवश्यक है। अभ्यर्थियों को पद से संबंधित विभाग में ग्रेजुएट या पीजी अथवा प्रोफेशनल डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में (पदों के अनुसार अलग-अलग) अनुभव भी होना अनिवार्य है। जबकि डिप्टी मैनेजर पदों के लिए दो वर्ष का अनुभव होना जरूरी है।
एनएचबी वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया
राष्ट्रीय आवास बैंक में अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए एनएचबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जहां उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फार्म के माध्यम से अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया 14 जनवरी से प्रारंभ कर दी गई है। अभ्यर्थी 6 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एनएचबी वैकेंसी आवेदन शुल्क
एनएचबी वैकेंसी में ऑफिसर पदों के लिए आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क भी अदा करना होगा। आवेदन शुल्क का जो निर्धारण किया गया है वह इस प्रकार है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन माध्यमों से अभ्यर्थियों को 850 रुपए शुल्क जमा करना होगा। हालांकि आवेदन शुल्क में आरक्षित वर्गों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए शुल्क में छूट प्रदान करते हुए यह शुल्क 175 रुपए निर्धारित किया गया है।