Rajasthan Recruitment 2022: स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट पदों पर निकली वैकेंसी

Rajasthan Recruitment 2022: राजस्थान के हेल्थ डिपार्टमेंट में कुल 3309 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। जिसमें 1289 पदों पर नर्सिंग ऑफिसर और 2020 पदों पर फार्मासिस्ट की भर्ती की जाएगी।

Update: 2022-12-23 06:43 GMT

Rajasthan Recruitment 2022: राजस्थान के हेल्थ डिपार्टमेंट में कुल 3309 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। जिसमें 1289 पदों पर नर्सिंग ऑफिसर और 2020 पदों पर फार्मासिस्ट की भर्ती की जाएगी। जिसमें अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जनवरी निर्धारित की गई है। हेल्थ डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके पूर्व आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर तय की गई थी किंतु तकनीकी समस्या के कारण आवेदन में दिक्कतें आईं जिसके कारण हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा तिथि को आगे बढ़ाया गया है।

नर्सिंग ऑफिसर वैकेंसी योग्यता

हेल्थ डिपार्टमेंट में नर्सिंग ऑफिसर के लिए 1289 पदों के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा या फिर उनके समकक्ष योग्यता प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही अभ्यर्थी को भारतीय नर्सिंग परिषद या किसी राज्य के नर्सिंग परिषद से नर्स और मिडवाइफ के रूप में रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है।

फार्मासिस्ट वैकेंसी योग्यता

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट के लिए 2020 पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास डिप्लोमा इन फार्मेसी कोर्स की डिग्री अथवा फार्मेसी में बैचलर डिग्री होना आवश्यक है।

हेल्थ डिपार्टमेंट वैकेंसी आयु सीमा

हेल्थ डिपार्टमेंट में वैकेंसी के लिए 18 से 40 साल तक की उम्र के अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। वहीं रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। जबकि अभ्यर्थियों के आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी।

हेल्थ डिपार्टमेंट वैकेंसी चयन प्रक्रिया

लम्बे अंतराल के बाद राजस्थान स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट की भर्ती की जा रही है। उम्मीदवारों का चयन रिटन टेस्ट के आधार पर होगा। रिटन टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। जिसके बाद अभ्यर्थियों की मेरिट तैयार कर पोस्टिंग दी जाएगी।

हेल्थ डिपार्टमेंट वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को राजस्थान स्वास्थ्य परिवार कल्याण संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद भर्ती के लिए आवेदन फार्म ओपन होगा। जिसमें समस्त जानकारियां सही-सही भरने के बाद दस्तावेज अपलोड करें। फार्म भरने के बाद अभ्यर्थी कैटेगरी के अनुसार फीस का ऑनलाइन भुगतार करें। फीस जमा करने के साथ ही आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें।

Tags:    

Similar News