LIC AAO Recruitment 2023: भारतीय जीवन बीमा में सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पदों पर निकली वैकेंसी, कौन हैं योग्य जान लें

LIC AAO Recruitment 2023: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) द्वारा वैकेंसी निकाली गई है। एलआईसी में 300 सहायक प्रशासनिक अधिकारियों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

Update: 2023-01-21 08:01 GMT

LIC AAO Recruitment 2023: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) द्वारा वैकेंसी निकाली गई है। एलआईसी में 300 सहायक प्रशासनिक अधिकारियों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। इन पदों में अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है।

एलआईसी वैकेंसी योग्यता

एलआईसी में सहायक प्रशासनिक अधिकारियों (असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव आफीसर्स) के पदों के लिए अभ्यर्थियों के पास यह योग्यता होनी आवश्यक है। अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।

एलआईसी वैकेंसी आयु सीमा

भारतीय जीवन में सहायक प्रशासनिक अधिकारियों के पदों के लिए अभ्यर्थियों की जो आयु सीमा निर्धारित की गई है उसके अनुसार अभ्यर्थियों की उम्र 1 जनवरी 2023 को 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को केन्द्र सरकार के नियमों के तहत छूट भी प्रदान की जाएगी।

एलआईसी वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया

असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव आफीसर्स के पदों में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले भारतीय जीवन बीमा निगम की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जहां उपलब्ध कराए गए एएओ अप्लीकेशन 2023 के लिंक पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। आवेदन की प्रक्रिया भी 15 जनवरी से प्रारंभ कर दी गई है। अभ्यर्थी अपना आनलाइन आवेदन 31 जनवरी तक कर सकते हैं। इस दौरान अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क का भी भुगतान करना होगा। शुल्क का जो निर्धारण किया गया है उसके अनुसार अभ्यर्थियों को आवेदन फीस 700 रुपए के साथ ही जीएसटी आनलाइन जमा करनी होगी। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 80 रुपए के साथ जीएसटी भी देना होगा। अप्लीकेशन सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी इसकी साफ्ट कापी भी सेव कर अपने पास रख सकते हैं।

Tags:    

Similar News