सरकारी बैंकों में 6000 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेसीं, 30 जुलाई तक भर सकते है आवेदन

IBPS Recruitment 2022: विभिन्न सरकारी बैंकों में क्लर्क के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है

Update: 2022-07-04 00:29 GMT

IBPS Recruitment 2022: बैंकों में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है। दरअसल भारत के 11 सरकारी बैंकों में 6000 से ज्यादा क्लर्क पदों की भर्ती की जा रही है। इसके लिए इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) के द्वारा जॉब नोटिफिकेशन जारी किया गया है। 30 जुलाई 2022 तक योग्यता रखने वाले युवा आवेदन फार्म भर सकते है।

यह शैक्षिक योग्यता जरूरी

क्लर्क के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया होना अनिवार्य है। आवेदक को कंप्यूटर सिस्टम ऑपरेशन का भी ज्ञान होना चाहिए।

20 से 28 वर्ष होनी चाहिए आयु

अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए।

इस तरह से होगी परीक्षा

आईबीपीएस द्वारा क्लर्क के पदों के लिए आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यर्थियों से 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में अंग्रेजी, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी के प्रश्न पूछे जाएंगे. साथ ही प्रश्न का गलत जवाब देने पर एक चौथाई अंक की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।

Tags:    

Similar News