DU Bharati College Recruitment 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी के भारती कॉलेज में निकली वैकेंसी, कब तक कर सकेंगे अप्लाई जान लें

DU Bharati College Recruitment 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के भारती कॉलेज में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की जानी है।

Update: 2023-02-27 08:27 GMT

DU Bharati College Recruitment 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के भारती कॉलेज में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की जानी है। कुल 62 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। जिनके लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मार्च निर्धारित की गई है।

डीयू भारती कॉलेज वैकेंसी डिटेल्स

जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक दिल्ली यूनिवर्सिटी के भारती कॉलेज में अलग-अलग विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की जाएगी। कॉमर्स विषय के लिए 6 पदों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। जबकि कम्प्यूटर साइंस 5 पद, अर्थशास्त्र 5 पद, इंग्लिश 9 पद, पर्यावरण अध्ययन 2 पद, हिंदी 12 पद, इतिहास विषय के 5 पद शामिल हैं। इसके साथ ही राजनीति विज्ञान 8 पद, पंजाबी 1 पद, संस्कृत 6 पद, एफसीडब्ल्यू, एचडीएफई 2 पद, संगीत के 1 पद के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।

डीयू भारती कॉलेज वैकेंसी क्वालिफिकेशन

भारती कॉलेज की वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर की डिग्री होनी आवश्यक है। इसके साथ ही उन्हें 55 फीसदी नंबरों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। यहां अलग-अलग विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 62 पदों पर नियुक्ति दी जानी है।

डीयू भारती कॉलेज वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले भारती कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट bharaticollege.du.ac.in पर जोना होगा। जहां होम पेज पर दिए गए News & Bulletin सेक्शन में जाएं। अब यहां पर अभ्यर्थी प्रोफेसर पदों के लिए नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। दिए गए नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकेंगे।

डीयू भारती कॉलेज वैकेंसी चयन प्रक्रिया

भारती कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। इंटरव्यू में जो अभ्यर्थी सफल होंगे उनको दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन के पश्चात ही उनकी नियुक्ति हो सकेगी। इस वैकेंसी में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दौरान अभ्यर्थियों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को यह शुल्क 500 रुपए अदा करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी एवं महिला अभ्यर्थियों को किसी तरह का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। वह अपना आवेदन निःशुल्क कर सकेंगे।

Tags:    

Similar News