सरकारी टीचर के 7471 पदों पर निकली वैकेंसी, 42 वर्ष तक आयु के अभ्यर्थी कर सकेंगे अप्लाई, फटाफट से चेक करें कहां निकली जगह?

Teacher Recruitment 2023: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) पदों पर वैकेंसी निकाली है। यहां कुल 7471 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

Update: 2023-03-13 06:57 GMT

Teacher Recruitment 2023: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) पदों पर वैकेंसी निकाली है। यहां कुल 7471 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें मेवात कैडर के 1341 पद हैं जबकि अन्य जिलों के लिए 6130 पद बताए गए हैं। जिसके लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।

टीजीटी वैकेंसी डिटेल्स

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर वैकेंसी के तहत इन विषयों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। जिसमें इंग्लिश के 1751 पद, होम साइंस 73, फिजिकल एजुकेशन 821, आर्ट 1443, संस्कृत 714, साइंस 1297, उर्दू विषय के लिए 21 पद बताए गए हैं। जबकि मेवात कैडर में 1341 पद रिक्त बताए गए हैं। इन विषयों के टीचर के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

टीजीटी वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया

टीजीटी वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाना होगा। जहां होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें। अब यहां Haryana HSSC Trained Graduate Teacher TGT Online Form 2023 के लिंक पर जाना होगा। अगले पेज पर Online Application लिंक पर क्लिक करें। यहां पर मांगी गई समस्त जानकारियों से अपना रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। अब अभ्यर्थी चाहें तो इसका प्रिंट आउट भी निकालकर रख सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च निर्धारित की गई है।

टीजीटी वैकेंसी आवेदन शुल्क

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दौरान अभ्यर्थियों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा। सामान्य कैटेगरी व अन्य राज्य के अभ्यर्थियों और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को यह शुल्क 150 रुपए अदा करना होगा। जबकि हरियाणा के रहने वाले अभ्यर्थियों के लिए 35 रुपए शुल्क निर्धारित है। महिलाओं के लिए जनरल कैटेगरी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को यह फीस 75 रुपए देना होगा। वहीं हरियाणा की रहने वाली महिला अभ्यर्थियों को मात्र 18 रुपए अदा करने होंगे। इस वैकेंसी में चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को हर माह 34 हजार 800 रुपए तक सैलरी प्रदान की जाएगी।

Tags:    

Similar News