BARC Recruitment 2023: भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र में 4374 पदों पर निकली वैकेंसी, पद व योग्यता यहां पर जानें
BARC Recruitment 2023: भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (बीएआरसी) द्वारा वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां पर कुल 4374 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है।;
BARC Recruitment 2023: भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (बीएआरसी) द्वारा वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां पर कुल 4374 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है।जिसके लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट barc.gov.in पर जाना होगा। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 मई निर्धारित की गई है।
बीएआरसी वैकेंसी डिटेल्स
भाभा एटामिक रिसर्च सेंटर द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 4374 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। यह पद बीएआरसी में स्ट्राइपेंडरी ट्रेनी, टेक्निकल ऑफिसर, साइंटिफिक असिस्टेंट और टेक्निशियन के बताए गए हैं। जिसके लिए योग्य अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बीएआरसी वैकेंसी क्वालिफिकेशन
बीएआरसी ने विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। यहां पर सबसे अधिक पद स्ट्राइपेंडरी ट्रेनी के बताए गए हैं। इस वैकेंसी के माध्यम से 4162 स्ट्राइपेंडरी ट्रेनी के पदों को भरा जाना है। इन पदों के लिए वह उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकते हैं जिनके द्वारा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हों।
बीएआरसी वैकेंसी एज लिमिट
इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों की यह आयु सीमा होनी चाहिए। आवेदन की आखिरी तिथि को 18/19 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 22/24 वर्ष से ऊपर नहीं हो। हालांकि इस वैकेंसी में भारत सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को छूट भी प्रदान की जाएगी।
बीएआरसी वैकेंसी अप्लीकेशन प्रोसेस
भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा निकाली गई वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इन पदों पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट barc.gov.in पर जाना होगा। जहां करियर सेक्शन में उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से वह अपना आवेदन कर सकेंगे। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने का मौका 22 मई तक है।
बीएआरसी वैकेंसी आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा। यह भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकेगा। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित है। आवेदन के दौरान 500 रुपए अथवा 150 रुपए अथवा 100 रुपए अलग-अलग पदों के लिए शुल्क अदा करना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्गों के अभ्यर्थियों के साथ ही सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थी अपना आवेदन निःशुल्क कर सकेंगे। उनको किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।