High Court में 127 पदों पर निकली वैकेंसी, कब तक कर सकेंगे आवेदन जान लें

High Court Recruitment 2023: दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां पर्सनल असिस्टेंट सहित विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं।

Update: 2023-03-19 07:43 GMT

High Court Recruitment 2023: दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां पर्सनल असिस्टेंट सहित विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। जिसमें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 3 अप्रैल तक फॉर्म में करेक्शन करवा सकेंगे।

दिल्ली हाईकोर्ट वैकेंसी डिटेल्स

हाईकोर्ट की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यहां कुल 127 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। इस वैकेंसी में सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के 60 पद बताए गए हैं। जबकि पर्सनल असिस्टेंट के 67 पदों के लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। जिसमें चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को सातवें सीपीसी के तहत सैलरी प्रदान की जाएगी।

दिल्ली हाईकोर्ट वैकेंसी आवेदन शुल्क

इस वैकेंसी में आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से शुल्क का भी भुगतान करना होगा। नोटिफिकेशन के अनुसार सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 1000 रुपए जमा करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 800 रुपए निर्धारित किया गया है।

दिल्ली हाईकोर्ट वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले दिल्ली हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर जाना होगा। जहां वेबसाइट के होम पेज पर Notice Board के लिंक पर जाएं। इसके बाद Apply Online for Senior Personal Assistant and Personal Assistant Examination–2023 पर जाएं। अब अगले पेज पर मांगी गई समस्त जानकारियां भरकर अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन कर लें। इसके बाद आवेदन फॉर्म भरकर ऑनलाइन माध्यम से शुल्क जमा करते हुए सबमिट कर दें। अभ्यर्थी अपनी आवश्यकता अनुसार इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकता है। इसमें आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास 31 मार्च तक का समय है।

Tags:    

Similar News